टीवी के हैंडसम हंक एक्टर इकबाल खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. उनकी ये थ्रोबैक फोटो किंग खान शाहरुख के साथ हैं. जितनी मजेदार ये तस्वीर है उससे कही दिलचस्प इकबाल का कैप्शन है.
किंग खान संग इकबाल ने शेयर की पुरानी फोटो
शाहरुख खान संग तस्वीर शेयर करते हुए इकबाल खान ने लिखा- जब शाहरुख खान मेरे साथ तस्वीर क्लिक कराना चाहते थे. इसके साथ इकबाल ने फनी और सरप्राइजिंग इमोजी बनाए हैं. इकबाल खान की इस फोटो पर फैंस समेत टीवी सेलेब्स के भी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक्ट्रेस सना खान ने ढेर सारे लाफिंग इमोजी बनाए हैं. वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- अब शाहरुख फेसम हो जाएंगे.
क्या नागिन 5 में लीड रोल प्ले करेंगे शिविन नारंग? एक्टर ने बताया सच
वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- शाहरुख खान आपकी मौजूदगी में थोड़ा तनाव में नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ, कई लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है. एक फ्रेम में दोनों एक्टर्स को देख फैंन ने हैंडसम, अमेजिंग जैसे कमेंट्स भी लिखे हैं.
करगिल वॉर में दी दुश्मन को टक्कर, मिला शौर्यचक्र, उसी गुंजन को लेकर आ रहीं जाह्नवी
फोटो में शाहरुख खान व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में हैं. वहीं इकबाल खान ब्लू टी-शर्ट और जींस में हैं. किंग खान और इकबाल खान की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि इकबाल खान टीवी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं. उनकी जबरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग है. इकबाल कई बड़े टीवी शोज में काम कर चुके हैं.
aajtak.in