इस कंटेस्टेंट ने जीता खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया! फिनाले से पहले नाम लीक

खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया में बीते सीजन्स के कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. ये शो पहली बार भारत में शूट हो रहा है. शो में निया शर्मा, करण वाही, करण पटेल, ऋत्विक धनजानी, जैस्मिन भसीन, भारती सिंह, अली गोनी, हर्ष लिंबाचिया, जय भानुशाली ने हिस्सा लिया.

Advertisement
रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया को काफी पसंद किया जा रहा है. शो फिनाले के करीब है. अगले हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले होगा. इस बीच शो के विनर को लेकर खबरें सामने आई हैं. जानें किसके शो जीतने की है चर्चा.

क्या निया ने जीता स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी!
खबरों के मुताबिक, नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा ने खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया का टाइटल जीत लिया है. वे खतरों के खिलाड़ी की विनर बन गई हैं. फिनाले टास्क में निया शर्मा ने बाकी खिलाड़ियों को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल एपिसोड इस वीक टेलीकास्ट होगा. बता दें, बीते वीक हुए टिकट टू फिनाले टास्क को करण वाही ने जीता था. जिसके बाद उन्हें सीधा फिनाले में एंट्री मिली.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया में बीते सीजन्स के कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. ये शो पहली बार भारत में शूट हो रहा है. रोहित शेट्टी के शो में निया शर्मा, करण वाही, करण पटेल, ऋत्विक धनजानी, जैस्मिन भसीन, भारती सिंह, अली गोनी, हर्ष लिंबाचिया, जय भानुशाली ने हिस्सा लिया. 


क्या डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत? हैंडराइट‍िंग ने खोला राज

इंतजार खत्म, सामने आई मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट, इस दिन आ रहे हैं भौकाल द‍िखाने

हालांकि निया के शो जीतने में कितनी सच्चाई है ये तो फिनाले टेलीकास्ट होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. वैसे निया खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 का भी हिस्सा रही थीं. तब वे फिनाले से पहले बाहर हो गई थीं. निया शर्मा नागिन 4 में नजर आई थीं. वहीं अब उनके बिग बॉस 14 में जाने की खबरें हैं. निया के फैंस उन्हें बिग बॉस 14 में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. हालांकि अभी तक निया की तरफ से बिग बॉस में जाने पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement