द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और मनोज तिवारी कपिल के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आएंगे. शो के इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में मनोज तिवारी और रवि किशन शो के सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
रवि किशन और मनोज तिवारी शो पर क्रिकेट मैच खेलने से लेकर डांस करने तक और अर्चना पूरण सिंह और कपिल शर्मा के साथ अपने पुराने किस्से साझा करने तक बहुत कुछ करते नजर आएंगे. शो के प्रोमो वीडियो में एक सीन वो भी है जिसमें मनोज तिवारी रवि किशन की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.
मनोज तिवारी कपिल शर्मा से बातचीत में बता रहे हैं कि देखिए हमारे सीनियर हैं रवि किशन. हमसे पहले से ये पिक्चर करते थे. मैं इनकी फिल्म में आइटम सॉन्ग कर चुका हूं. मनोज तिवारी बता रहे हैं कि उस फिल्म में इन्होंने 25 हजार रुपये लिए थे और मैंने आइटम सॉन्ग का 1 लाख रुपये लिया था.
मनोज तिवारी के इस जोक पर वहां बैठे सभी लोग खिलखिला कर हंस देते हैं. कपिल शर्मा शो पर मनोज तिवारी और रवि किशन भारती सिंह और अभिषेक के साथ भी मौज मस्ती करते नजर आएंगे. शो का ये प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि पूरा एपिसोड देखने के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-
'रोल के बदले कपड़े उतारने के लिए कहा', मॉडल का साजिद खान पर आरोप
संगीतकार एआर रहमान पर टैक्स चोरी का आरोप, मद्रास हाई कोर्ट ने दिया नोटिस
aajtak.in