शिविन-तेजस्वी की दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री, म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक आउट

फैंस शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. बीच में खबरें थीं कि शिविन और तेजस्वी रिलेशन में हैं लेकिन बाद में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शिविन और वो अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग ने दर्शकों का दिल जीता. साथ ही दोनों की दोस्ती शो में और मजबूत हो गई और अब खतरों के ये खिलाड़ी रोमांस करते नजर आएंगे. अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो में जिसका नाम है 'सुन जरा'.

शिविंग संग म्यूजिक वीडियो में काम करने पर क्या बोलीं तेजस्वी?

इस म्यूजिक वीडियो के बारे में तेजस्वी ने आजतक से की खास बातचीत. जिसमें उन्होंने बताया- हमारे इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग madh में हुई और शूट करते वक्त बहुत मजा आया. हमने बहुत फन के साथ इसे शूट किया और ये म्यूजिक वीडियो एक रोमांटिक सॉन्ग है. लेकिन इसके साथ एक मैसेज भी है क्योंकि इस विडियो में बस रोमांस या गाना ही नहीं है बल्कि एक स्टोरी भी है और ये मेंटल हेल्थ पर आधारित है. इस गाने के जरिए एक कहानी बताई गई है.

Advertisement

शिविन के साथ दोबारा काम करने पर तेजस्वी ने कहा- खतरों के बाद हम डायरेक्टली अभी मिल रहे हैं और शिविन के साथ काम करने में बहुत मजा आया और आप सब तो जानते ही हैं कि शिविन एक बहुत अच्छे एक्टर हैं और प्रोफेशनली भी वो बहुत अच्छे हैं और जिन्हें आप पर्सनली जानते हो उनके साथ शूट करने में सहज हो जाते हो. शिविन के साथ ये म्यूजिक वीडियो शूट करने में बहुत आसान रहा और मैंने सहजता से शूट किया.

तेजस्वी ने कहा- म्यूजिक वीडियो के आलावा भी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, बातें चल रही हैं तो शायद मैं जल्द अपने फैन्स के सामने एक नए अंदाज में दिखूं.

फैंस शिविन और तेजस्वी की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. बीच में खबरें थीं कि शिविन और तेजस्वी रिलेशन में हैं लेकिन बाद में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शिविन और वो अच्छे दोस्त हैं. लेकिन फैन्स जो इन दोनों को साथ देखना पसंद करते हैं उनके लिए इस म्यूजिक वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. सभी इस म्यूजिक विडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement