रियल लाइफ में कितना खाते हैं तारक मेहता के डॉक्टर हाथी? खुद बताया

निर्मल सोनी कहते हैं कि ‘मैं अपने आप को काफी खुशनसीब मानता हूं कि मुझे जिंदगी ने एक मौका और दिया और मुझे एक बार फिर डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने का मौका मिला. मैं आज से नहीं बल्कि करीब 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं लेकिन मुझे इतना काम करने के बाद भी कभी वो पहचान नहीं मिली थी जिसका मैं हकदार था.

Advertisement
निर्मल सोनी निर्मल सोनी

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

सब टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार अपने आप में निराला है. इस शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर निर्मल सोनी ने आजतक से बात करते हुए ना सिर्फ शो के बारे में अपनी राय रखी बल्कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बताया.

निर्मल सोनी कहते हैं कि ‘मैं अपने आप को काफी खुशनसीब मानता हूं कि मुझे जिंदगी ने एक मौका और दिया और मुझे एक बार फिर डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने का मौका मिला. मैं आज से नहीं बल्कि करीब 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं लेकिन मुझे इतना काम करने के बाद भी कभी वो पहचान नहीं मिली थी जिसका मैं हकदार था. लेकिन डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने के बाद अब मुझे लोग जानते हैं और प्यार करते हैं तो मेरे लिए ये शो लाइफ चेंजिंग साबित हुआ है.’

Advertisement

 

रियल लाइफ में कितना खाते हैं डॉक्टर हाथी?

निर्मल सोनी ने हंसते हुए हमें बताया कि ‘जैसे सीरियल में दिखाया जाता है कि मैं बहुत ज्यादा खाता हूं और पूरी प्लेट साफ कर देता हूं वैसा मैं रियल लाइफ में नहीं हूं , मुझे नई-नई चीजें खाना ज्यादा पसंद है. पर वो भी लिमिट में, ये नहीं कि पूरी प्लेट ही साफ कर दी (हंसते हुए)’

निर्मल सोनी कहते हैं कि ‘हम रियल जिंदगी में बहुत सारे लोग ऐसे देखते हैं जो या तो मोटापे से या फिर किसी और वजह से अपने आप को दूसरों से हीन समझते हैं. तो ऐसे लोगों के लिए मैं ये संदेश देना चाहता हूं कि आप जो हैं, जैसे हैं, सबसे पहले तो आप खुद से प्यार कीजिए, जब आप खुद से प्यार करेंगे तो दूसरे भी आपसे प्यार करेंगे. मैं मोटा हूं लेकिन मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है. मैं एक अच्छा डांसर हूं, मैं एक्टर हूं और मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. मैं वाकई नहीं चाहता हूं कि मेरी ऋतिक रोशन जैसी बॉडी बन जाए.’

Advertisement

वापस आ रहे नट्टू काका

सीरियल में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की शो में वापसी को लेकर निर्मल सोनी का कहना है कि ‘घनस्याम जी अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आने वाले एपिसोड में उनकी वापसी की हमें पूरी उम्मीद है.’
 

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement