तारक मेहता: 12 साल से शादी का इंतजार कर रहे पोपटलाल, पहले भी कई बार बिगड़ी बात

शो में इससे पहले कई बार पोपटलाल की शादी का प्लॉट दिखाया जा चुका है. एक बार शो में पोपटलाल की शादी होते-होते रह गई थी. मडंप तक तैयार हो गया था, लेकिन आखिरी वक्त पर पोटलाल ने शादी से इंकार कर दिया था. आइए जानते है उस एपिसोड के बारे में.

Advertisement
पोपटलाल पोपटलाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल पिछले 12 सालों से शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहे हैं. एक बार फिर शो में पोपटलाल की शादी का प्लॉट दिखाया जा रहा है. आत्माराम भिड़े पोपटलाल की बालकनी में दुल्हन के लिबास में खड़ी एक लड़की को देखते हैं और उन्हें लगता है कि पोपटलाल ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है. अब पूरी सोसायटी इसी बारे में बात कर रही है कि कैसे पोपटलाल से उनकी शादी को लेकर बात की जाए.

Advertisement

कई बार छिड़ चुकी है पोपटलाल की शादी की बात

शो में इससे पहले कई बार पोपटलाल की शादी का प्लॉट दिखाया जा चुका है. एक बार शो में पोपटलाल की शादी होते-होते रह गई थी. मडंप तक तैयार हो गया था, लेकिन आखिरी वक्त पर पोटलाल ने शादी से इंकार कर दिया था. आइए जानते है उस एपिसोड के बारे में.

शो में पोपटलाल का बुलबुल नाम की एक लड़की संग शादी की तैयारियां की गई थीं. लेकिन बुलबुल की शादी पोपटलाल के बजाय किसी और से हो जाती है. दरअसल, हुआ यूं कि बुलबुल के पेरेंट्स अपनी पसंद के लड़के से करना चाहते थे, इसलिए वो भगकर मुंबई आ गई थी. पुलिस बुलबुल को ढूंढ़ रही थी. और इसी दौरान बुलबुल की मुलाकात पोपटलाल से होती है. बुलबुल को राहुल (बुलबुल का लवर) के आने का इंतजार करना था, इसलिए वो पोपटलाल संग शादी का नाटक करती है. वो पोपटलाल से कहती हैं कि कुछ दिनों के लिए हमारे पति बन जाइए.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बुलबुल और पोपटलाल ने सभी से ये बात छुपाई और पति पत्नी होने का ड्रामा किया. लेकिन इसी दौरान बुलबुल के पेरेंट्स को इस बारे में पता चल जाता है कि बुलबुल ने पोपटलाल से शादी कर ली है. और वो दोबारा पोपटलाल और बुलबुल की शादी करना का ऐलान करता है. 

पोपटलाल और बुलबुल की शादी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. बुलबुल भी पोपटलाल से शादी के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन पोपटलाल बुलबुल और राहुल को मिलाने का प्लान बनाता है. शादी के दिनो पोपटलाल बारात लेकर आते हैं. मंडप पर बैठते हैं. लेकिन टपु सेना और अब्दुल की मदद से पोपटलाल मंडप से भाग राहुल को वहां बैठा देते हैं. इसके बाद बुलबुल और राहुल की शादी हो जाती है. और पोपटलाल एक बार फिर कुंवारे रह जाते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement