12 साल से तारक मेहता में हिट 'गोगी', रियल लाइफ में हैं मारवाड़ी, बताए शो के अनुभव

समय शाह ने बताया कि ‘मैं मुंबई के ठाकुर कॉलेज से 3 साल का एक्टिंग में ग्रेजुएशन कोर्स कर रहा हूं, जिसमें मैं एक्टिंग की बारिकियों को सीख रहा हूं. हांलाकि मैं उन चंद खुश नसीब लोगों में से हूं जिन्होंने जिंदगी में पहले एक्टिंग की और बाद में उसे पढ़ने और सीखने का मौका मिला है. मैंने जब सीरियल ‘तारक मेहता’ में एक्टिंग शुरु की थी उस वक्त मेरी उम्र सिर्फ 7 साल की थी और देखते ही देखते कैसे 12 सालों से ज्यादा का वक्त बीत गया पता ही नहीं चला.'

Advertisement
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपने को-स्टार्स संग गोगी उर्फ समय शाह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपने को-स्टार्स संग गोगी उर्फ समय शाह

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू सेना के सेनापति यानी गोगी रियल जिंदगी में पंजाबी मुंडे नहीं मारवाडी हैं. गोगी का असली नाम समय शाह है. सीरियल में काम करने और अपने करियर के बारे में समय ने आजतक संग बातचीत की. अपने मारवाड़ी होने के बारे में बात करते हुए समय शाह कहते हैं कि ‘मैं सीरियल में गोगी का किरदार निभा रहा हूं जो एक सिख फैमिली से है लेकिन रियल लाइफ में मैं गुजरात और राजस्थान के बॉडर वाले मारवाड़ इलाके का रहने वाला हूं.’

Advertisement

एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे हैं गोगी

समय शाह ने बताया कि ‘मैं मुंबई के ठाकुर कॉलेज से 3 साल का एक्टिंग में ग्रेजुएशन कोर्स कर रहा हूं, जिसमें मैं एक्टिंग की बारिकियों को सीख रहा हूं. हांलाकि मैं उन चंद खुश नसीब लोगों में से हूं जिन्होंने जिंदगी में पहले एक्टिंग की और बाद में उसे पढ़ने और सीखने का मौका मिला है. मैंने जब सीरियल ‘तारक मेहता’ में एक्टिंग शुरु की थी उस वक्त मेरी उम्र सिर्फ 7 साल की थी और देखते ही देखते कैसे 12 सालों से ज्यादा का वक्त बीत गया पता ही नहीं चला. 

जेठालाल बने दिलीप सर से सीखे एक्ट‍िंग के गुर 

मैंने सेट पर अगर सबसे ज्यादा किसी से सीखा है तो वो दिलीप सर हैं, जो सीरियल में जेठालाल का किरदार प्ले करते हैं. दिलीप सर हमें सिर्फ बोलकर ही नहीं समझाते हैं बल्कि कई बार तो वो हमें हमारा ही कैरेक्टर करके भी दिखा देते हैं तो दिलीप सर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.’ 

Advertisement

टप्पू के बारे में बात करते हुए समय शाह कहते हैं कि ‘नए और पुराने दोनों टप्पू मेरे दोस्त हैं पर क्योंकि पुराना टप्पू भव्य गांधी मेरी मौसी का बेटा है और उसके साथ मैंने काफी समय तक काम किया है तो जाहिर है कि भव्य के साथ मेरी दोस्ती ज्यादा गहरी है.’

शो के बाद शुरू होगा असली स्ट्रगल

समय कहते हैं कि ‘मैं 7 साल की उम्र से ये सीरियल कर रहा हूं. इसलिए मैंने जिंदगी में कभी रोल पाने के लिए स्ट्रगल किया ही नहीं और एक तरह से देखा जाए तो जब तक मैं इस सीरियल का हिस्सा हूं. मेरे लिए ये सुकून भरा टाइम ही रहने वाला है. हां मुझे ऐसा लगता है कि जब कभी भी ये सीरियल बंद होगा या मैं इसका हिस्सा नहीं रहूंगा तब मेरे लिए स्ट्रगल टाइम शुरु होगा. क्योंकि तब मुझे पता चलेगा कि इंस्ट्री में काम कैसे मिलता है और रोल पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है.'

देखें: आजतक LIVE TV 

समय शाह कहते हैं कि ‘तारक मेहता सीरियल करने के बाद मुझे जो भी वक्त मिलता है मैं उसे अपने यू-ट्यूब चैनल Samay Shah Production पर देना ज्यादा पसंद करता हूं, इस चैनल का सारा कंटेंट मैं खुद बनाता हूं फिर चाहें वो स्क्रिप्टिंग हो, एक्टिंग हो या फिर डायरेक्शन हो, मैं इस चैनल के बहाने एन्जॉय भी करता हूं और बहुत सारी नई चींजें भी सीखता हूं.’

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement