भव्य गांधी या राज अंदकत, कौन है दिलीप जोशी का फेवरेट टपु?

भव्य ने शो छोड़ने का डिसाइड किया तो राज अंदकत ने उन्हें रिप्लेस किया. शो में राज को भी उतना ही प्यार मिला जितना की भव्य को मिल रहा था. दोनों ही स्टार्स ने कैरेक्टर को अच्छे से निभाया. हाल ही में दिलीप जोशी (शो में टपु के पिता के किरदार में) से सवाल पूछा गया कि भव्य और राज में से कौन उनका फेवरेट है.

Advertisement
दिलीप जोशी दिलीप जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 12 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो ने पिछले महीने 3000 एपिसोड्स पूरे किए. इन 12 सालों में बहुत कुछ बदला, जो नहीं बदला वो है स्टार्स की केमिस्ट्री. कुछ एक्टर्स शो छोड़कर गए और कुछ नए आए. शो में भव्य गांधी ने 9 साल तक टपु का किरदार निभाया था. वो 2008 से 2017 तक शो से जुड़े रहे.

Advertisement

जब भव्य ने शो छोड़ने का डिसाइड किया तो राज अंदकत ने उन्हें रिप्लेस किया. शो में राज को भी उतना ही प्यार मिला जितना की भव्य को मिल रहा था. दोनों ही स्टार्स ने कैरेक्टर को अच्छे से निभाया. हाल ही में जब दिलीप जोशी (शो में टपु के पिता के किरदार में) से सवाल पूछा गया कि भव्य और राज में से कौन उनका फेवरेट है.

दिलीप जोशी ने कहा ये
पिंकविला की खबर के मुताबिक, भव्य गांधी और राज के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि वो भव्य को बहुत मिस करते हैं. 9 साल तक भव्य और उन्होंने पर्दे पर पिता-बेटे का किरदार निभाया. भव्य संग उनका स्पेशल बॉन्ड है. आगे उन्होंने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक्टर युनिक है. इसलिए भव्य और राज के बीच में चुनना बहुत मुश्किल है. 

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV   
 

दिलीप जोशी आगे बताते हैं कि भव्य के साथ उनका काफी पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि भव्य के साथ जो बॉन्ड है वो युनिक है. राज के साथ काम करने के बारे में दिलीप ने प्रशंसा करते हुए कहा- राज 'वास्तव में मेहनती और अद्भुत अभिनेता' हैं. राज ने इतने कम समय में सभी के साथ अच्छा बॉन्ड बना लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो भव्य को बहुत मिस करते हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement