तारक मेहता का उल्टा चश्मा 12 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो ने पिछले महीने 3000 एपिसोड्स पूरे किए. इन 12 सालों में बहुत कुछ बदला, जो नहीं बदला वो है स्टार्स की केमिस्ट्री. कुछ एक्टर्स शो छोड़कर गए और कुछ नए आए. शो में भव्य गांधी ने 9 साल तक टपु का किरदार निभाया था. वो 2008 से 2017 तक शो से जुड़े रहे.
जब भव्य ने शो छोड़ने का डिसाइड किया तो राज अंदकत ने उन्हें रिप्लेस किया. शो में राज को भी उतना ही प्यार मिला जितना की भव्य को मिल रहा था. दोनों ही स्टार्स ने कैरेक्टर को अच्छे से निभाया. हाल ही में जब दिलीप जोशी (शो में टपु के पिता के किरदार में) से सवाल पूछा गया कि भव्य और राज में से कौन उनका फेवरेट है.
दिलीप जोशी ने कहा ये
पिंकविला की खबर के मुताबिक, भव्य गांधी और राज के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि वो भव्य को बहुत मिस करते हैं. 9 साल तक भव्य और उन्होंने पर्दे पर पिता-बेटे का किरदार निभाया. भव्य संग उनका स्पेशल बॉन्ड है. आगे उन्होंने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक्टर युनिक है. इसलिए भव्य और राज के बीच में चुनना बहुत मुश्किल है.
दिलीप जोशी आगे बताते हैं कि भव्य के साथ उनका काफी पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि भव्य के साथ जो बॉन्ड है वो युनिक है. राज के साथ काम करने के बारे में दिलीप ने प्रशंसा करते हुए कहा- राज 'वास्तव में मेहनती और अद्भुत अभिनेता' हैं. राज ने इतने कम समय में सभी के साथ अच्छा बॉन्ड बना लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो भव्य को बहुत मिस करते हैं.
aajtak.in