'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी एक एपिसोड की लेती हैं इतनी फीस, जानिए

इसमें मौजूद जेठालाल, चंपकलाल गढ़ा, तारक मेहता, पोपटलाल, अंजलि मेहता, रोशन सिंह सोढ़ी जैसे अनेक किरदारों ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई हुई है. इसके अलावा फैन्स को जेठालाल और बबीता जी के बीच होने वाली फ्लर्टिंग भी काफी पसंद आती है.

Advertisement
मुनमुन दत्ता मुनमुन दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से एक जोरदार खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि इस शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता एक एपिसोड करने की मोटी फीस चार्ज करती हैं. बता दें कि यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने में सबसे आगे है.

टीआरपी की लिस्ट में भी इसमें अपनी जगह बनाई हुई है. इसमें मौजूद जेठालाल, चंपकलाल गढ़ा, तारक मेहता, पोपटलाल, अंजलि मेहता, रोशन सिंह सोढ़ी जैसे अनेक किरदारों ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई हुई है. इसके अलावा फैन्स को जेठालाल और बबीता जी के बीच होने वाली फ्लर्टिंग भी काफी पसंद आती है. 

Advertisement

मुनमुन दत्ता करती हैं इतनी फीस चार्ज
पिछले 13 सालों से शो काफी सक्सेसफुल रहा है. हालांकि, शो में कई किरदार रिप्लेस भी हुए, लेकिन दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आई. रियल लाइफ में मुनमुन दत्ता फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. ऑनस्क्रीन भी यह काफी खूबसूरत दिखती हैं. मुनमुन दत्ता के सोशल मीडिया पर करीब 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. क्या आप जानते हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक एपिसोड को करने के मुनमुन दत्ता कितनी फीस लेती हैं?

आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता एक एपिसोड के करीब 35 हजार से 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं. गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता, तारक मेहता शो में बबीता अय्यर की भूमिका में नजर आती हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वह फैन्स से कनेक्ट करती हैं और उनका मनोरंजन करने के लिए कई कोशिशें करती हैं. इसके अलावा मुनमुन दत्ता ट्रेंडिंग मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखती हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement