बालिका वधू फेम एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके जाने से इंडस्ट्री में हर कोई दुखी है. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक शोज में काम किया है. शो बालिका वधू में दादी सा के रोल ने तो उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. शो में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
अविका ने जताया दुखा
स्पॉटबॉय से बातचीत में अविका ने कहा- मेरी मेंटर सुरेखा सीकरी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. भारतीय सिनेमा के ग्रेटेस्ट एक्टर्स में से एक, एक लेजेंड थीं. उन्होंने एक्टर्स को प्रेरित किया और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके बारे में क्या कहूं. उन्होंने हमें दिखाया कि ग्रेस के साथ कैसे काम किया जाता है. मेरे जैसे लोगों के लिए वो इंस्पिरेशन हैं. उनके जैसा कोई नहीं होगा.
राहुल वैद्य की शादी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं अर्शी खान, खरीदा 7 लाख का लहंगा!
रुबीना दिलैक का गॉर्जियस फोटोशूट, हाई पोनी-न्यूड मेकअप से पूरा किया लुक
अपना करियर उनके साथ काम करके शुरू करने पर अविका ने कहा- बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैंने अपने सफर की शुरुआत उसके साथ शो करके की. ये एक आशीर्वाद था और मुझे यकीन है कि वह जहां भी हैं, वह मुझे आशीर्वाद दे रही हैं और मुझे बढ़ने में मदद कर रही हैं. मैंने उनसे ग्राउंडेड रहना सीखा है. सेट पर, उन्होंने मुझे कभी ये महसूस नहीं होने दिया कि मैं इतने अनुभवी व्यक्ति के साथ काम कर रही हूं. उन्होंने मुझे बढ़ने में मदद की. मैंने उनसे सीखा कि हर दिन हर किरदार को 100% की जरूरत होती है. मैंने उनके काम को बहुत मेहनत से देखा है और यही मेरी प्रेरणा रहेगी .
aajtak.in