रामानंद सागर के सुपरहिट शो श्री कृष्णा का दूरदर्शन पर रिपीट टेलीकास्ट किया जा रहा है. शो में स्वप्निल जोशी, सर्वदमन डी बनर्जी, विलास राज लीड रोल में थे. इस सीरियल में जितनी पॉपुलैरिटी स्वप्निल, सर्वदमन को मिली, उतना ही लोकप्रियता कंस के रोल में दिखे एक्टर विलास रोज को मिली.
कंस मामा के रोल में विलास राज ने उम्दा काम किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं विलास राज रामानंद सागर के शो रामायण में भी काम कर चुके हैं. जी हां, शो में विलास राज ने राक्षस लवणासुर का रोल निभाया था. हालांकि शो में उनका रन टाइम ज्यादा नहीं था. तब भी कम स्क्रीन स्पेस में वे लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. इस रोल में विलास राज को बच्चों ने खासा पसंद किया. इसी का एक किस्सा एक्टर स्वप्निल जोशी ने सुनाया.
जब 'कंस मामा' को देख चिल्लाने लगे थे बच्चे
एक इंटरव्यू में स्वप्निल ने बताया था कि उन दिनों विलास राज ने एक प्रोग्राम में शिरकत की थी. तो वहां मौजूद बच्चे विलास राज के पीछे लवणासुर कहकर भागने लगे थे. बकौल स्वप्निल, एक प्रोग्राम में आए विलास राज को देख वहां मोजूद बच्चे चिल्लाने लगे थे. वे कहने लगे थे कि उनके यहां लवणासुर राक्षस आया है. विलास राज को अपने साथ मौजूद सभी लोग हैरान थे.
अभी श्रीकृष्णा का री-टेलीकास्ट होने से विलास राज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. लेकिन दुख की बात ये है कि उनका देहांत हो चुका है. अब वो हमारे बीच नहीं हैं. इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में स्वप्निल जोशी ने दी थी. बता दें, विलास राज ने कई हिंदी और मराठी टीवी शोज में काम किया था. वे विक्रम और बेताल, ब्योमकेश बख्शी, रामायण, अनहोनी, अलिफ लैला, महाबली हनुमान जैसे शोज में दिखे थे.
aajtak.in