साजिद खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने किया केस, बोलीं- तीन लोगों की वजह से नहीं उठा पाई थी ये कदम

शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ कुछ दिनों पहले पुलिस में केज दर्ज कराया है. साजिद खान ने शर्लिन चोपड़ा समेत 9 महिलाओं के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश की थी. साजिद इस समय बिग बॉस के घर के अंदर हैं. यूजर्स इन्हें बाहर निकालने के लिए शोर मचा रहे हैं. किसी को भी साजिद शो में पसंद नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
शर्लिन चोपड़ा, साजिद खान शर्लिन चोपड़ा, साजिद खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की चर्चा हर ओर हो रही है. इसमें नजर आने वाला हर कंटेस्टेंट दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है. साजिद खान भी इस बार शो का हिस्सा बने हैं. लेकिन जबसे साजिद घर में एंटर हुए हैं, इनके ईर्द-गिर्द कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. फिल्ममेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज है. केवल एक महिला द्वारा नहीं, बल्कि 9 महिलाओं ने इनपर यह आरोप लगाया हुआ है. शो में दिखने वाले साजिद खान के बारे में यूजर्स कह रहे हैं कि उन्हें शो से बाहर निकालो. शर्लिन चोपड़ा भी खुलकर साजिद खान के बारे में बोल रही हैं. 

Advertisement

शर्लिन चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले साजिद खान के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई है. जुहू पुलिस स्टेशन में साजिद खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट और क्रिमिनल इन्टिमिडेशन का केस दर्ज कराया है. शर्लिन चोपड़ा लगातार साजिद खान पर आरोप लगा रही हैं कि उन्होंने होटल रूम में बुलाकर उनके साथ खराब चीजें करने की कोशिश कीं. 

शर्लिन ने कही यह बात
शर्लिन चोपड़ा के साथ साजिद खान ने साल 2005 में चीजें की थीं, लेकिन उन्होंने साल 2022 में उनके खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई है. शर्लिन चोपड़ा को 17 साल लग गए साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाने में. इस सवाल का जवाब देते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि शाहरुख खान और सलमान खान के साजिद खान बेहद ही करीबी हैं. फराह खान उनकी बहन हैं. ऐसे में वह क्या कर सकती थीं? 

Advertisement

ANI संग बातचीत में शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि साजिद खान काफी बड़ा नाम था. ऐसे में मेरे अंदर हिम्मत ही नहीं थी उनके खिलाफ कम्प्लेंट दर्द कराने की. मीटू के बाद कई महिलाएं सामने आईं. साजिद को तो जेल होनी चाहिए. मैंने साजिद खान के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट, क्रिमिनल फोर्स और क्रिमिनल इन्टिमिडेशन का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने जो मेरे से पहला सवाल पूछा, वह था कि आखिर यह मामला मेरे साथ कब हुआ. मैंने कहा साल 2005 में. पुलिस ने पूछा कि मुझे 17 साल कैसे लग गए केस दर्ज कराने में. इसपर मैंने कहा कि मेरे अंदर हिम्मत नहीं थी, साजिद खान जैसे बड़े नाम के खिलाफ कम्प्लेंट कराने की. 

शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा कि हर चीज क्रेडिबिलिटी और स्टेटस पर आकर रुक जाती है. वह मेरे से बड़े हैं, नाम में भी और उम्र में भी. वह फराह खान के भाई हैं. शाहरुख खान के करीबी हैं. सलमान खान संग उनका बचपन बीता है. तो जब मैं उनके सामने हूं तो मैं केवल एक आउटसाइडर हूं और कुछ भी नहीं. ऐसे में मैं कैसे साबित कर देती कि उन्होंने ये चीजें मेरे साथ की हैं. मेरी कोई नहीं मानता. तो मेरे पास जो भी जानकारी थी और विटनेस थे, मैंने उन्हें पुलिस के सामने पेश किया. अगर आप मेरे से पूछेंगे कि ये सारी चीजें कैमरे पर हैं तो नहीं, ऐसा नहीं है. हम में से कोई भी प्रोफेशनल मीटिंग्स के लिए स्पाय कैमरे लेकर नहीं जाता है. साजिद खान के लिए हालांकि, वह मीटिंग्स काफी कैजुअल हुआ करती थीं. इन्हीं की आड़ में वह ये चीजें हम लोगों के साथ किया करते थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement