शहनाज के भाई शहबाज ने की सिद्धार्थ शुक्ला की ऐसी मिमिक्री, हंसते-हंसते लोटपोट हो गए सलमान खान

बिग बॉस वीकेंड का वार फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की गारंटी लाता है. बिग बॉस के नए प्रोमो को देख भी कुछ ऐसा ही लग रहा है. प्रोमो में दिख रहा है कि शहनाज के भाई शहबाज सिद्धार्थ शुक्ला की मिमिक्री करते हैं. उनकी मिमिक्री देख सलमान का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया है.

Advertisement
शहनाज और शहबाज शहनाज और शहबाज

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

बिग बॉस का सीजन 13 दर्शकों को एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज दे रहा है. शो में आ रहे नए ट्विस्ट एंड टर्नस के चलते दर्शकों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. अब जब फिनाले में बस कुछ ही समय रह गया है, तब बिग बॉस हॉउस में कनेक्शन्स ने एंट्री मार ली है. उनके आने के बाद शो में कई रिश्ते बनते दिख रहे हैं तो कई पुराने रिश्ते बिगड़ते. लेकिन काफी कम समय में शहनाज के भाई शहबाज ने घर में सभी के साथ जबदस्त बॉन्ड‍िंग बना ली है. कंटेस्टेंट के साथ उनकी मस्ती काफी पसंद की जा रही है.

Advertisement

शहबाज ने की सिद्धार्थ की मिमिक्री

अब बिग बॉस का एक और प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. प्रोमो में शहबाज सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल वीकेंड के वार में सलमान खान शहबाज को सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग करने को कहते हैं जिसके बाद शहबाज सभी का भरपूर मनोरंजन करते हैं. उनकी मिमिक्री देख सलमान खूब हंसते दिखाई दे रहे हैं. हैरानी इस बात की रही इस मिमिक्री को खुद सिद्धार्थ ने भी काफी पसंद किया जो ज्यादातर समय गंभीर नजर आते हैं.

बता दे, वीकेंड के वार में इस बार मलंग की स्टारकास्ट आ रही है. फिल्म के सभी कलाकार-अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू सलमान खान के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि कुणाल खेमू के कहने पर सलमान और अनिल फिल्म अंदाज अपना अपना का आइकॉनिक सीन फिर से रीक्रिएट करते हैं.

Advertisement

Bigg Boss 13: शहनाज के भाई पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, शहबाज को बताया फ्लिपर

शहनाज गिल होंगी बेघर ?

वैसे फिनाले से पहले बिग बॉस से एक और सदस्य बेघर भी होने वाला है. प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान शहनाज गिल को अपना सामान पैक करने को कहते हैं. सिर्फ यही नहीं घर के दरवाजे भी खोल दिए जाते हैं. लेकिन जितनी पॉपुलैरिटी शहनाज ने बटोरी है उसको देखते हुए लगता है कि वो इस हफ्ते बेघर नहीं होंगी. खबरों के मुताबिक विशाल एलिमिनेट हो सकते हैं.

Bigg Boss 13: शहनाज के भाई ने खेला गेम, सिद्धार्थ को माहिरा-पारस के खिलाफ भड़काया

अगर गेम की बात करें, तो इस समय सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों ही कंटेस्टेंट के फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दे जाते हैं. वैसे शो में आसिम  रियाज की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा हो चली है. सोशल मीडिया पर वो नंबर 1 ट्रेंड करते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement