Shark Tank India: दिसंबर 2021 में टीवी रियलिटी शो 'शार्क टैंड इंडिया' शुरू हुआ था. यह शो इतना पॉपुलर हुआ कि सभी जजेज 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आए. हर कोई इनके बारे में बात कर रहा था. कपिल के शो से दर्शकों को इन सभी जजेज के बारे में बहुत सी नई चीजें जानने को मिलीं. कई इंडियन्स का यह शो फेवरेट बना. इससे यह बात तो साबित हुई कि भारतीय खून में आंत्रप्रेन्योरशिप है. इस शो से भारत में स्टार्टअप वेव भी देखने को मिली. इंडिया के बेसिक बिजनेस के अलावा इस शो में चल रहे सोशल इशूज को लेकर भी जागरूकता नजर आई. कई लोग इस शो में कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए जो सुनने में काफी अजीब भी थे. इन्हें में एक 'नाभी शेपर' का रहा.
जब सभी जजेज कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बने. एपिसोड में कपिल शर्मा ने पूछा कि आखिर कौन सा ऐसा एक आइडिया था, जिसे सुनकर आप सभी को बेहद अजीब महसूस हुआ. यह सुनकर सबसे पहले 'नाभी शेपर' के आइडिया को लेकर बताया गया. बलदेव और जयश्री जुमानी इस 'नाभी शेपर' को लेकर आए. बलदेव का कहना रहा कि लोगों में कुछ फैंटेसी होती हैं, उनमें से एक 'नाभी शेपर' की भी है. लोग इस बटन की मदद से अपने बेली बटन को डीप और राउंड कर सकेंगे.
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर बलदेव और जयश्री का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों ही इस बटन के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. इधर, शार्क अशनीर और शार्क अमन अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दोनों ही ब्लैक बुक की मदद से अपना मुंह छिपाकर हंसते दिखाई दे रहे हैं. कपिल के सवाल पर शार्क्स ने कहा कि उन्होंने पिच कैसे किया आपको पता है? मेरी फेंटेसी है गोल और गहरी नाभी.
Shark Tank India: 400cr की मांग पर भड़के Ashneer Grover, बोले- आपको बिजनेस की सेंस नहीं
जबसे शो शुरू हुआ था लोगों के बीच इसे लेकर काफी चर्चा हो रही थी. अब खत्म हो चुका है, तब भी लोग इसे भूल नहीं पा रहे हैं. व्यूअर्स के दिमाग से इसकी छवि मिटने का नाम नहीं ले रही है. हर कोई इसके बारे में बात करता नजर आ रहा है. इस शो ने कई लोगों को उनका नया बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के लिए इंस्पायर किया है. बात करें शो के पैनलिस्ट्स की तो सभी सेल्फ मेड मल्टी-मिलिनेयर थे. इसमें अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, पियूष बंसल, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, गजल अलघ बतौर जजेज शामिल रहे.
aajtak.in