शार्क टैंक इंडिया 2 ने बदल दी गणेश बालाकृष्णन की जिंदगी, रातोरात संवर गया डूबता बिजनेस

शार्क टैंक इंडिया में गणेश बालाकृष्णन को जजेज से इंवेस्ट भले ही नहीं मिल पाया, पर हर किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट किया.  बालाकृष्णन की इमोशनल स्टोरी का सब पर ऐसा असर हुआ कि महज 48 घंटे में उनकी पूरी इन्वेंट्री बिक गई. यकीनन इस खबर ने बालाकृष्णन के चाहने वालों का दिन बना दिया.

Advertisement
अमन गुप्ता, गणेश बालाकृष्णन अमन गुप्ता, गणेश बालाकृष्णन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन दर्शकों का दिल जीतता दिख रहा है. बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो से हर दिन एक नई कहानी सामने आ रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर 'शार्क टैंक इंडिया' में आए एंटरप्रेन्योर गणेश बालाकृष्णन की भी काफी चर्चा हो रही है. गणेश बालाकृष्णन की कहानी ना सिर्फ शो के जजेज, बल्कि दर्शकों को भी इमोशनल कर गई है. पर कमाल देखिए 'शार्क टैंक इंडिया' में आने के बाद बालाकृष्णन की किस्मत चमक सी गई. 48 घंटे में वो हो गया, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी. 

Advertisement

चमकी बालाकृष्णन की किस्मत 
'शार्क टैंक इंडिया' में गणेश बालाकृष्णन को जजेज से इंवेस्ट भले ही नहीं मिल पाया, पर हर किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट किया. आईआईटी और आईआईएम स्टूडेंट रह चुके बालाकृष्णन ने 'शार्क टैंक इंडिया' में अपनी कहानी से हर किसी को इमोशनल कर दिया था. बालाकृष्णन ने बताया कि उनका बिजनेस बंद होने की कगार पर है. 

'शार्क टैंक इंडिया' में अपने बिजनेस पर बात करते हुए बालाकृष्णन ने बताया कि उन्होंने 2019 में Flatheads Shoes नाम की कंपनी खोली थी. उनका काम अच्छा चल सकता था, लेकिन कोविड 19 की उन्हें तबाह कर दिया. बालाकृष्णन ने ये भी बताया कि उन्होंने बिजनेस को बचाने के लिए 2 महीने में 35 लाख रुपए लगा दिए. 'शार्क टैंक इंडिया' में वो अपने बिजनेस के लिए फंडिंग लेने आए थे. पर वहां आकर उनका सपना पूरा ना हो सका. 
 
इमोशनल हुए लोग
बालाकृष्णन की कहानी ने ना सिर्फ जजेज, बल्कि आम लोगों को भी इमोशनल कर दिया. सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. इसका नतीजा ये हुआ कि 48 घंटे के अंदर ही बालाकृष्णन को इतने ऑर्डर मिले कि उनकी सारी इन्वेंट्री बिक गई. बालाकृष्णन ने linkedin पर ये गुड न्यूज शेयर की. बालाकृष्णन ने बताया कि उनकी सारी इन्वेंट्री बिक चुकी है. यही कारण है कि उनकी साइट पर लोगों को अपनी नाप के शूज नहीं मिल रहे हैं. 

Advertisement

शार्क टैंक इंडिया में अनुपम मित्तल ने गणेश बालाकृष्णन को जॉब ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्हें  पियूष बंसल और विनीता सिंह से  33.3% इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये की फंडिंग भी ऑफर हुई थी, पर वो तैयार नहीं हुए. वहीं अब उनकी कंपनी कामयाबी की नई उड़ान भरने लगी है. उम्मीद है कि बालाकृष्णन यूंही आगे बढ़ कर अपनी कहानी से लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement