टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी दर्शकों के चहेते शो में से एक रहा है. शो को फैंस ने हमेशा ढेर सारा प्यार दिया है. ये टीवी की दुनिया में से उन चुनिंदा शो में से एक रहा है जिसका तीसरा सीजन ऑन एयर हुआ. शो के तीसरे सीजन को काफी पसंद भी किया जा रहा है. मगर शो के चहेतों के लिए एक बुरी खबर भी आ रही है. अब एरिका फर्नांडिस और शहीर शेख का ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है. हालांकि इसे लेकर अभी प्रोडक्शन हाउस या कास्ट की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर ऐसी अफवाहें पिछले कुछ समय से सामने आ रही है.
जल्द खत्म हो जाएगी शूटिंग
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही कुछ रंग प्यार के ऐसे भी टीवी शो की शूटिंग जल्द ही खत्म कर दी जाएगी. शो से एरिका फर्नांडिस के भी एग्जिट करने की अफवाहें सामने आ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से इन अफवाहों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो में एरिका फर्नांडिस और शहीर शेख की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. अब फैंस के लिए शो के तीसरे सीजन का खत्म होना एक शॉकिंग न्यूज साबित हो सकती है. हालांकि फैंस तो यही एक्सपेक्ट करेंगे कि ये खबर झूठी हो.
शो का तीसरा सीजन भी फैंस ने किया पसंद
पहले और दूसरे सीजन की तरह शो की कहानी को तीसरे सीजन में भी काफी पसंद किया जा रहा था. शो में देव और सोनाक्षी की शानदार बॉन्डिंग लोगों को अट्रैक्ट करती थीं. शो में सुप्रिया पिलगांवकर भी अहम रोल में थीं. शो की अन्य कास्ट की बात करें तो इसमें मुस्ताक खान, गेवी चहल, मून बनर्जी, जगत रावत, अलपेश ढाकन समेत कई सारे स्टार्स मौजूद हैं.
वीडियो सॉन्ग्स में नजर आ रहे शहीर शेख
शहीर शेख की बात करें तो एक्टर के लिए साल 2021 काफी खास रहा है. कुछ समय पहले ही वे पिता बने हैं. वे इससे जुड़े अपने सुखद अनुभव फैंस संग शेयर भी करते रहते हैं. मौजूदा समय में वे शो और म्यूजिक वीडियोज में एक बैलेंस बनाकर चल रहे हैं. वहीं एरिका की बात करें तो वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं.
aajtak.in