सीरियल भाबी जी घर पर हैं & tv का सबसे फेमस शो है और उतने ही फेमस हैं इस सीरियल के कलाकार. इस शो में एक कैरेक्टर ऐसा है जो इस सीरियल की जान है. हम बात कर रहे हैं विभूति नायारण मिश्रा की जिनका असली नाम आसिफ शेख है. आसिफ सीरियल में अपनी जबरदस्त कॉमेडी और परफेक्ट टाइमिंग की वजह से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं और यही वजह है कि दर्शकों को उनका कैरेक्टर काफी पसंद भी आता है.
आजतक से बात करते हुए आसिफ शेख कहते हैं कि ‘मैंने जब सीरियल YESS BOSS किया था तो उसके राइटर मनोज संतोषी थे और दर्शकों के साथ मनोज को भी मेरा काम काफी पसंद आया था. इसलिए जब मनोज संतोषी ने सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ को लिखने का काम शुरु किया तो उन्होंने विभूति नारायण मिश्रा का किरदार मुझे ही ध्यान में रखकर लिखा.''
शो के शुरू होने से पहले ही आसिफ का रोल था फाइनल
''करीब 1 साल तक वो जब भी मेरे किरदार के लिए कुछ लिखते तो मुझे जरूर शेयर करते और मुझे उनका लिखा हुआ पढ़कर बहुत मज़ा आता था. मैंने तभी सोच लिया था कि मैं ये सीरियल जरूर करुंगा, तो जब इस सीरियल के लिए उनकी चैनल से बात हुई तो उन्होंने चैनल वालों को कहा कि आप बाकी 3 कैरेक्टर कौन लेगें मुझे नहीं पता लेकिन विभूति नारायण मिश्रा के लिए मैं आसिफ शेख को फाइनल कर चुका हूं’.
छवि मित्तल ने शेयर किए पोस्ट-पार्टम फोटोज, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान
सौम्या के शो छोड़ने पर आसिफ का ऐसा था रिएक्शन
सौम्या टंडन को सीरियल भाबी छोड़े हुए टाइम हो चुका है और इस बारे में बात करते हुए आसिफ शेख कहते हैं कि ‘सौम्या मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और हम दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. सीरियल भाबी जी शुरु हुआ था उस वक्त सौम्या का किरदार बहुत मजेदार नहीं था लेकिन सौम्या ने अपनी मेहनत और प्रयास से अपने किरदार में जान डाल दी, जिसकी वजह से उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया.''
कौन हैं Maharani के 'मिश्रा जी'? पॉलिटिकल थ्रिलर्स में पंकज त्रिपाठी संग जमे 'जेपी यादव'
''लेकिन जब आप किसी किरदार को कई सालों तक करते रहते हैं तो एक समय ऐसा आता है जब आप उस किरदार से ऊबने लगते हैं और वही सौम्या के साथ भी हुआ. उसने कहा कि मैं अब लाइफ में कुछ अलग करना चाहती हूं, कुछ नया करना चाहती हूं और मैंने सौम्या को एक बार भी रोकने की कोशिश नहीं की क्योंकि मैं जानता हूं वो एक समझदार और पढ़ी लिखी लेडी है वो जीवन में जो करेगी अच्छा ही करेगी. सौम्या ने भले ही शो को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी हम लोगों की मुलाकात होती है और फोन पर बातें होती हैं. हां एक को-एक्टर और दोस्त के तौर पर मैं आज भी उन्हे शो में मिस करता हूं.''
सूरत में चल रही है शो की शूटिंग
आसिफ शेख ने हमें बताया कि ‘मुंबई में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया इसलिए आजकल हमारी शूटिंग सूरत में चल रही है, हमारी टीम अपने स्टूडियो को छोड़कर आउट डोर शूटिंग कम ही करती है क्योंकि शूटिंग का सारा तामझाम लेकर बाहर शूट करना आसान नहीं रहता है’.
जयदीप शुक्ला