टीवी पर 'नागिन' बनना चाहती हैं समीक्षा जायसवाल, एकता कपूर के लिए कही ये बात

बहू बेगम में नूर के किरदार से वाहवाही बटोरने वाली एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल पर्दे पर नागिन बनना चाहती हैं. इस बात का खुलासा खुद समीक्षा ने ही किया है.

Advertisement
समीक्षा जायसवाल समीक्षा जायसवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

बहू बेगम में नूर के किरदार से वाहवाही बटोरने वाली एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल पर्दे पर नागिन बनना चाहती हैं. जी हां, समीक्षा एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन में नागिन का किरदार निभाना चाहती हैं. नागिन के किरदार को समीक्षा अपना ड्रीम रोल मानती हैं. इस बात का खुलासा खुद समीक्षा ने ही किया है.

स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में समीक्षा ने बताया कि वो एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हैं. समीक्षा ने कहा, 'मैं एकता कपूर के शो नागिन में नागिन का रोल प्ले करना चाहती हूं. मैं एकता के काम की बहुत बड़ी फैन हूं और मुझे लगता है कि वो जो भी करती हैं वो बहुत अच्छा करती हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं और नागिन से बेहतर क्या हो सकता है.'

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान जब समीक्षा से पूछा गया कि नागिन शो में अबतक बनीं नागिन में से उनकी फेवरेट नागिन कौन सी हैं? इसपर समीक्षा ने बताया कि मौनी रॉय उनको सबसे ज्यादा पसंद हैं. समीक्षा ने कहा, 'मौनी ने नागिन के कैरेक्टर को एक नया मुकाम दिया है कि आज हर कोई ये अहम रोल प्ले करना चाहता है.'

बता दें कि नागिन टीवी के सबसे हिट सीरियल्स में से एक है. 3 ब्लॉकबस्टर सीरीज के बाद मेकर्स अब नागिन 4 को हिट बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं.  नागिन 4 में फीमेल लीड के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. इनमें हिना खान और क्रिस्टल डिसूजा का नाम भी शामिल है. लेकिन अभी तक किसी भी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है.अब समीक्षा का नागिन बनने का सपना पूरा होगा या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement