रश्मि देसाई ने अर्शी खान पर साधा निशाना, विकास गुप्ता को किया सपोर्ट

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई अक्सर सोशल मीडिया पर सही-गलत की राय देती हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि बिग बॉस 14 के घर में विकास गुप्ता के खिलाफ अर्शी खान ने जो कुछ भी किया था, वह बचपना था. उन्होंने अर्शी की तुलना एक कैंची से की है.

Advertisement
Rashami Desai targeted Arshi Khan Rashami Desai targeted Arshi Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

कल बिग बॉस 14 के एपिसोड में अर्शी खान ने विकास गुप्ता पर आरोप लगाए. अर्शी ने सभी घर के सदस्यों और होस्ट सलमान खान के सामने कहा, 'विकास गुप्ता ने अपनी मां को तब छोड़ा जब उन्हें विकास की बेहद जरूरत थी, अपने मां के मेडिकल से लेकर और खर्चों तक भी उन्होंने ख्याल नहीं रखा'. अर्शी की इन बातों को सुनते हुए रश्मि देसाई ने एक ट्वीट किया है. जिसमें रश्मि ने अर्शी खान को कैंची बताया, जो सीधा खत्म कर देती है' बता दें अर्शी की ये बात किसी को भी अच्छी नहीं लगी. यहां तक क‍ि सलमान खान ने खुद शो में उन्हें डांट लगाई. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अपने ट्वीट में, रश्मि ने अर्शी को एक कैंची कहा है, जो सब कुछ खत्म कर देती है, उन्होंने ये भी लिखा कि वह विकास गुप्ता के साथ खड़ी है. रश्मि ने लिखा "कल के एपिसोड में जो हुआ वह बचपना था. इस दुनिया ने हमें 2 महिलाएं मिली हैं, एक तो वो जो सुई है 'जो जोड़ती है, लेकिन चुभती है' और दूसरी कैंची 'जो सीधा खत्म कर देती है' मैं आपके साथ खड़ी हूं! @Lostboy54 #VikasGupta. 
 

वहीं शेफाली बग्गा ने भी विकास का पूरा सपोर्ट किया उन्होंने लिखा 'सबने कहा वो ऑलमोस्ट ऐसे ही रियेक्ट करते..मैं भी इतनी जोर से धक्का मारती की अर्शी खान सीधा घर से बाहर जाती...यार #VikasGupta को वापस ले आओ. #BiggBoss14.”

बता दें सलमान खान ने भी अर्शी खान को खूब डांटा. उन्होंने कहा, "अगर कोई मेरे मां-बाप के बारे में बोलता, शायद मैं भी वैसा ही करता. विकास गुप्ता के लिए काफी लोग सपोर्ट में है और अर्शी खान की इस बात को सरासर गलत ठहरा रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विवादित रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में क्या होता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement