कल बिग बॉस 14 के एपिसोड में अर्शी खान ने विकास गुप्ता पर आरोप लगाए. अर्शी ने सभी घर के सदस्यों और होस्ट सलमान खान के सामने कहा, 'विकास गुप्ता ने अपनी मां को तब छोड़ा जब उन्हें विकास की बेहद जरूरत थी, अपने मां के मेडिकल से लेकर और खर्चों तक भी उन्होंने ख्याल नहीं रखा'. अर्शी की इन बातों को सुनते हुए रश्मि देसाई ने एक ट्वीट किया है. जिसमें रश्मि ने अर्शी खान को कैंची बताया, जो सीधा खत्म कर देती है' बता दें अर्शी की ये बात किसी को भी अच्छी नहीं लगी. यहां तक कि सलमान खान ने खुद शो में उन्हें डांट लगाई.
अपने ट्वीट में, रश्मि ने अर्शी को एक कैंची कहा है, जो सब कुछ खत्म कर देती है, उन्होंने ये भी लिखा कि वह विकास गुप्ता के साथ खड़ी है. रश्मि ने लिखा "कल के एपिसोड में जो हुआ वह बचपना था. इस दुनिया ने हमें 2 महिलाएं मिली हैं, एक तो वो जो सुई है 'जो जोड़ती है, लेकिन चुभती है' और दूसरी कैंची 'जो सीधा खत्म कर देती है' मैं आपके साथ खड़ी हूं! @Lostboy54 #VikasGupta.
वहीं शेफाली बग्गा ने भी विकास का पूरा सपोर्ट किया उन्होंने लिखा 'सबने कहा वो ऑलमोस्ट ऐसे ही रियेक्ट करते..मैं भी इतनी जोर से धक्का मारती की अर्शी खान सीधा घर से बाहर जाती...यार #VikasGupta को वापस ले आओ. #BiggBoss14.”
बता दें सलमान खान ने भी अर्शी खान को खूब डांटा. उन्होंने कहा, "अगर कोई मेरे मां-बाप के बारे में बोलता, शायद मैं भी वैसा ही करता. विकास गुप्ता के लिए काफी लोग सपोर्ट में है और अर्शी खान की इस बात को सरासर गलत ठहरा रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विवादित रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में क्या होता है.
aajtak.in