एक समय था जब लोग टीवी पर 'रामायण' देखने के लिए उत्साहित रहते थे. 1987 में आई रामानंद सागर की 'रामायण' का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोलता था. 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका अरुण गोविल ने निभाई थी. वहीं मां सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने अपने रोल सिर्फ निभाए ही नहीं, बल्कि उसे जिया भी. दर्शक 'रामायण' देखने के बाद इन्हें सच का भगवान मान बैठे थे. वहीं अब दीपिका अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
दीपिका चिखलिया ने शेयर किया डांस वीडियो
'रामायण' फेम दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अकसर ही तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो शरारा पहनकर 'ओ मेरे सोना रे' गाने पर थिरकती दिख रही हैं. वीडियो में दीपिका चिखलिया अपनी अदाओं और लटकों-झटकों से फैंस को इंप्रेस करती नजर आईं.
हालांकि, कुछ लोगों को एक्ट्रेस का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिये एक तरफ दीपिका ने वीडियो शेयर किया. वहीं दूसरी ओर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा कि 'आपको ये सब शोभा नहीं देता.' वहीं दूसरे ने लिखा कि 'आपकी छवि अलग है. इसे बनाए रखें. वरना भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचेगी.' कुछ दीपिका चिखलिया को खरी-खोटी सुना रहे हैं. इनमें से कई ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि ये उनकी पर्सनल लाइफ है. इसलिये उन्हें गलत कहना, गलत होगा.
देखते ही भावुक हो जाते थे फैंस
'रामायण' में दीपिका चिखलिया ने मां सीता के रोल को बेहद खूबसूरती से निभाया. 'रामायण' में दीपिका को सीता के रोल में देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें असल में भी पूजना शुरू कर दिया. इसलिये उन्हें दर्शकों से बेहद प्यार और सम्मान मिला. हालांकि, 'रामायण' के बाद दीपिका चिखलिया को दूसरे प्रोजेक्ट्स मिलने में थोड़ी दिक्कते हुईं. क्योंकि लोग उन्हें उसी तरह के किरदारों में देखना चाहते थे.
इसके बाद दीपिका चिखलिया ने बॉलीवुड फिल्मों की ओर रुख किया. वो 'विक्रम बेताल', 'घर संस्कार', 'खुदाई' और 'बाला' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अब देखते हैं कि दीपिका लोगों के इन कमेंट्स का क्या जवाब देती हैं.
aajtak.in