बिग बॉस 14 के घर में कंपोज हुआ गाना ALY रिलीज, राहुल वैद्य ने दी आवाज

अली गोनी ने राहुल के इस गाने के म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया है. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया. इसी के साथ दूसरे ट्वीट में अली ने अपनी फीलिंग शेयर करते हुए लिखा- जैस्मिन और राहुल मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं. ये गाने से अपने सारे दिन याद आ गए.

Advertisement
राहुल वैद्य राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

सिंगर राहुल वैद्य का नया गाना रिलीज हो गया है. ये गाना अली गोनी और जैस्मिन भसीन के लिए भी काफी स्पेशल है, क्योंकि राहुल वैद्य ने इसे उन दोनों के लिए ही कम्पोज किया था, जब वो बिग बॉस 14 के घर में थे. गाने का टाइटल है ''अली" है. बिग बॉस के घर में जब राहुल ने इस गाने की कुछ लाइन्स को गाकर सुनाया था तो सभी को काफी पसंद आया था. सलमान खान भी इसकी तारीफ की थी. 

Advertisement

राहुल वैद्य का नया गाना रिलीज
अब जब सभी बिग बॉस के घर से बाहर हैं तो फैंस लगातार इस गाने की मांग कर रहे थे, जो कि राहुल वैद्य ने पूरी कर दी है. हालांकि, इस गाने में अली और जैस्मिन को फीचर नहीं किया गया है. बिग बॉस 14 की फुटेज निकालर की गाने में सेट की गई हैं. हालांकि, गाना काफी अच्छा और रोमांटिक है. फैंस को भी पूरा सॉन्ग पसंद आ रहा है. गाना बिग बॉस की यादें भी वापस लेकर आया है. 
 



 19 साल की इस TV एक्ट्रेस के 20M फॉलोअर्स, हिना खान-रुबीना को छोड़ा पीछे

अली गोनी ने किया गाने को लॉन्च
अली गोनी ने राहुल के इस गाने के म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया है. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया. इसी के साथ दूसरे ट्वीट में अली ने अपनी फीलिंग शेयर करते हुए लिखा- जैस्मिन और राहुल मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं. ये गाने से अपने सारे दिन याद आ गए.  

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने किया निक जोनस को KISS, वायरल हो रही लिपस्टिक के निशान वाली फोटो

राहुल शेयर की गाने के पीछे की कहानी
गाने के अंत में राहुल गाने के बनने के पीछे की कहानी बताते हैं. वो कहते हैं कि अब बिग बॉस के घर में अली और राहुल को सजा मिली थी जेल में रहने की. तो अली जैस्मिन को देख रहा था. उस वक्त राखी सावंत ने कुछ लाइन्स कही तेरी आंखे मुझसे है जुड़ी, मेरी आंखे तुझसे हैं मिली. इन लाइन्स ने राहुल को पूरा गाना बनाने के लिए इंस्पायर किया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement