BB: पवित्रा ने दी राहुल को थप्पड़ मारने की धमकी, दोनों की दोस्ती में पड़ी दरार

पवित्रा और राहुल की इस लड़ाई में दोनों एक-दूसरे पर तीखे वार करते हैं. राहुल भी पवित्रा को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. दोनों एक दूजे पर जमकर चिल्लाते हैं. पवित्रा पूरी तरह से आग बबूला हो जाती हैं. पवित्रा राहुल को थप्पड़ मारने की भी धमकी देती हैं. 

Advertisement
पवित्रा पुनिया-राहुल वैद्य पवित्रा पुनिया-राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

बिग बॉस हाउस में लड़ाई और झगड़ों का सिलसिला जारी है. अब शो में दो ऐसे कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई होने वाली है जिनके बीच हाल ही में दोस्ती देखने को मिली थी. यहां बात हो रही है पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य की. अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा.

पवित्रा-राहुल के बीच हुई लड़ाई
बाथरूम की सफाई को लेकर दोनों के बीच शुरू हुई ये लड़ाई खाने तक जा पहुंची. इस लड़ाई की शुरुआत तब होती है जब पवित्रा राहुल वैद्य से बाथरूम की गंदगी के बारे में शिकायत करती हैं. मालूम हो, बाथरूम की ड्यूटी राहुल को दी गई है. पवित्रा की ये बात राहुल को पसंद नहीं आती है. वे पवित्रा को कहते हैं आप इस घर की दादा नहीं हो. आपने कल सब्जी बनाई थी वो कितनी अच्छी थी इसके बारे में सबको पता है. बस फिर क्या था अपने बनाए खाने पर सवाल उठे तो पवित्रा भड़क गईं. गुस्से में पवित्रा राहुल से अपना खाना खुद बनाने को कहती हैं.

Advertisement

इसके बाद शुरू होती है दोनों के बीच बहसबाजी. पवित्रा और राहुल की इस लड़ाई में दोनों एक-दूसरे पर तीखे वार करते हैं. राहुल भी पवित्रा को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. दोनों एक दूजे पर जमकर चिल्लाते हैं. पवित्रा पूरी तरह से आग बबूला हो जाती हैं. पवित्रा राहुल को थप्पड़ मारने की भी धमकी देती हैं. 

अब देखना होगा कि पवित्रा-राहुल की दोस्ती में पड़ी ये दरार ठीक होती भी है या नहीं. इन दिनों पवित्रा और निक्की तंबोली के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच जमकर लड़ाईयां हो रही हैं. आने वाले एपिसोड में इम्यूनिटी को लेकर भी उनके बीच बहसबाजी होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement