राधाकृष्णा: द्रौपदी चीरहरण सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान चोटिल हुईं इशिता गांगुली

इशिता ने कहा कि ये एक थकाऊ सीक्वेंस था, इसे तीन दिन में शूट किया गया. मैं इसके अंत तक पूरी तरह से तक चुकी थी. मैंने द्रौपदी की जर्नी जी, जब दुशासन द्रैपदी को उसके कमरे में से घसीटता हुआ सभा में लाता है. मेरे पैरों और बाएं कंधे पर चोट आ गई.

Advertisement
इशिता गांगुली इशिता गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

एक्ट्रेस इशिता गांगुली सीरियल राधाकृष्णा में द्रौपदी का किरदार निभा रही हैं. शो में द्रौपदी चीर हरण वाला सीक्वेंस चल रहा है. इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस इशिता गांगुली चोटिल हो गईं. इसलिए एक्ट्रेस ने एक दिन की छुट्टी ली और आराम किया.

इशिता गांगुली को लगी चोट


बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए इशिता ने कहा- ''ये एक थकाऊ सीक्वेंस था, इसे तीन दिन में शूट किया गया. मैं इसके अंत तक पूरी तरह से थक चुकी थी. मैंने द्रौपदी की जर्नी जी. जब दुशासन द्रैपदी को उसके कमरे में से घसीटता हुआ सभा में लाता है. चार-पांच बार मेरी विग बाहर निकल गई. मेरे पैरों और बाएं कंधे पर चोट आ गई. सिर्फ मैं ही नहीं, यहां तक कि मेरे सह-अभिनेता अंकित गुलाटी, जो दुशासन की भूमिका निभा रहे हैं वो भी घायल हो गए. मैं इस कैरेक्टर में डूबी हुई थी, मैंने दुशासन के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और उसे नाखूनों से चोट लग गई. सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शूट और भी चुनौतीपूर्ण हो गया.''

Advertisement

आगे इशिता ने कहा- 'शूट के लिए प्रोडेक्शन हाउस सारे प्रिकॉशन्स ले रहे हैं. मैंने knee-pads पहने थे, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप सीन मैं डूबकर शूट करते हो तो ऐसा हो जाता है. सीन के अंत तक मैं चल भी नहीं पा रही थी. हर एक्टर का सपना होता है आइकॉनिक सीक्वेंस को एक्ट करना. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इसके लिए चुना गया. मैं प्रोड्यूसर्स की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये अवसर दिया. सभी ने इसके लिए बहुत मेहनत की.'


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement