वेब शो मेट्रो पार्क के सीजन 2 में दिखेगी सरिता-पूरबी जोशी की जोड़ी, बताया क्या होगा खास

आजतक से बात करते हुए पूरबी जोशी कहती हैं कि ‘मेरी पद्मश्री विजेता मां सरिता जोशी जी सीजन 2 में शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. इसे लेकर मैं काफी खुश हूं. इस शो में भी वो मेरी मां का रोल ही प्ले कर रही हैं, लेकिन एक बात मैं साफ तौर पर कह दूं कि मेरी मां जैसी आपको इस शो में दिखेंगी वैसी वो रियल लाइफ में नहीं हैं.'

Advertisement
केतकी दवे, सरिता जोशी, पूरबी जोशी केतकी दवे, सरिता जोशी, पूरबी जोशी

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

इरोज नाउ के सुपरहिट वेब शो ‘मेट्रो पार्क’ की अपार सफलता के अब 29 जनवरी से ‘मेट्रो पार्क सीजन 2’ रिलीज हो गया है. इस शो की स्टार कास्ट वैसे तो पहले सीजन वाली ही है लेकिन सीजन 2 में एक्ट्रेस पूरबी जोशी की मां सरिता जोशी भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही है. इस बात को लेकर पूरबी जोशी और उनकी मां सरिता जोशी दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

मां के साथ काम करने को लेकर खुश हैं पूरबी 

आजतक से बात करते हुए पूरबी जोशी कहती हैं कि ‘मेरी पद्मश्री विजेता मां सरिता जोशी जी सीजन 2 में शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. इसे लेकर मैं काफी खुश हूं. इस शो में भी वो मेरी मां का रोल ही प्ले कर रही हैं, लेकिन एक बात मैं साफ तौर पर कह दूं कि मेरी मां जैसी आपको इस शो में दिखेंगी वैसी वो रियल लाइफ में नहीं हैं.'

पूरबी जोशी, कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में काफी काम कर चुकी हैं. हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के बंद होने की खबर आई है. इस खबर पर बात करते हुए पूरबी जोशी कहती हैं कि ‘मुझे ये पता चला है कि वो कुछ समय के लिए सीजनल ब्रेक ले रहे हैं. मेरे हिसाब से हर शो को एक सीजनल ब्रेक लेना भी चाहिए. कपिल इतने शानदार कलाकार हैं और उनका शो उतना ही मजेदार है. ऐसे में आखिर शो को बंद करने का तो कोई मतलब ही नहीं बनता है.’

Advertisement

‘मेट्रो पार्क सीजन 2’ के बारे में बात करते हुए पूरबी जोशी की मां सरिता जोशी ने आजतक को बताया कि ‘ये पहली बार होगा जब मैं और पूरबी साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. ये वाकई में मेरे लिए एक मजेदार अनुभव रहा. दूसरा मैंने जब इस शो की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मुझे बहुत अच्छी लगी थी. तीसरी बात ये कि मेरी बेटी पूरबी दिल से चाहती थी कि मैं ये शो करुं तो इसलिए भी मैंने ये शो किया.’

देखें: आजतक LIVE TV 

वैसे हम आपको ये बता दें कि 79 साल की हो चुकी एक्ट्रेस सरिता जोशी को साल 2020 के लिए भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस बारे में बात करते हुए सरिता जोशी कहती हैं कि ‘मेरे बच्चे मुझे अक्सर कहा करते थे कि मम्मी इतने सारे लोगों को पद्मश्री अवॉर्ड मिलता है तो आप भी तो कई दशकों से एक्टिंग और नाटक करते हुए आ रही हैं, आपको भी मिलना चाहिए.

तो मैं कहती थी बेटा हो सकता है कि मेरा काम अभी दिल्ली तक नहीं पहुंचा हो, लेकिन इस बार जब मेरा नाम आया पद्मश्री अवॉर्ड के लिए चुना गया तो मुझे वाकई बहुत खुशी हुई कि आखिरकार भारत सरकार को मेरा काम पसंद आया और उन्होंने मुझे इसके लायक समझा. मैं अच्छे-अच्छे कपड़े और अपने गुजराती जेवर पहनकर पद्मीश्री अवॉर्ड लेने जाऊंगी और अगर वहां मुझे मोदी जी मिल गए तो मैं उनको बहुत ही प्यार से नमस्कार करुंगी.’

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement