बेबी प्लानिंग पर प्रिंस नरूला बोले- अगर कुछ भी ऐसा होगा तो पक्का बताएंगे

सोशल मीडिया पर प्रिंस अक्सर युविका संग सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. फैन्स भी इनकी पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. फैन्स अक्सर इनसे बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल करते हैं. इस बार प्रिंस ने इस पर खुलकर बात की है.

Advertisement
प्रिंस नरूला प्रिंस नरूला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

एक्टर-मॉडल प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल में शामिल हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस' के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों पहले दोस्त बनें, इसके बाद इनके बीच प्यार हुआ. अक्टूबर 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. सोशल मीडिया पर प्रिंस अक्सर युविका संग सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. फैन्स भी इनकी पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. फैन्स अक्सर इनसे बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल करते हैं. इस बार प्रिंस ने इस पर खुलकर बात की है. 

Advertisement

बता दें कि प्रिंस और युविका इस समय बेबी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में प्रिंस ने कहा, "ऐसी कोई गुड न्यूज होगी तो हम आपको पक्का बताएंगे. अभी के लिए हम दोनों ही यह सोचते हैं कि बेबी की प्लानिंग तब करनी चाहिए जब मैं बहुत ज्यादा काम नहीं कर रहा हूं और ज्यादातर वक्त युविका के साथ बिता रहा हूं. तो अभी दो साल काम करना है इसके बाद बेबी को लेकर प्लानिंग करेंगे, जिससे लिविंग की कॉस्ट अच्छी हो जाए." मालूम हो कि पिछले साल 2020 में युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हुई थीं जो एक अफवाह थी. 

किस करते हुए शेयर की थी प्रिंस ने फोटो
प्रिंस ने कुछ समय पहले युविका संग लिपलॉक करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी. इस पर बात करते हुए प्रिंस ने कहा कि मैं क्यों डरूं जब मैं अपनी पत्नी को किस कर रहा हूं? अपनी बीवी के साथ फोटो है, किसी और के साथ नहीं. युविका ने कहा कि प्रिंस को जो पसंद आता है वह सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. प्रिंस की ज्यादातर फीमेल फैन फॉलोइंग है, इस पर युविका ने कहा कि मुझे बुरा लगेगा अगर प्रिंस की फीमेल फैन फॉलोइंग कम होगा या खत्म भी होगी. 

Advertisement

प्रिंस नरूला के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल, फ्रैंड्स-फैमिली संग आए नजर

गौरतलब है कि रियलिटी शो 'नच बलिए 9' भी जीता था. इसे रवीना टंडन और अहमद खान ने जज किया था. उनकी प्रेम कहानी टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से शुरू हुई थी. तीन रियलिटी शो बैक-टू-बैक 'रोडीज', 'स्प्लिट्सविला' और 'बिग बॉस' जीतने के बाद प्रिंस नरूला एक जाना-माना नाम बन गया. उनका पहला टीवी शो 'बढ़ो बहू' था और उन्हें 'नागिन 3' में एक छोटी भूमिका में भी देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement