टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में इस वीकेंड नोरा फतेही और इंडस्ट्री के नामी कोरियोग्राफर गणेश आचार्य बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही गोविंदा भी इस एपिसोड का हिस्सा होंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गणेश और नोरा, कटरीना कैफ के हिट गाने 'चिकनी चमेली' पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
नोरा ने किया धमाकेदार डांस
इस बार शो की थीम गुरु पूर्णिमा होने वाली है. चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले दो कंट्सेटंट्स कटरीना के इस सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद नोरा और गणेश भी इसी गाने पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की परफॉर्मेंस देख गोविंदा भी काफी इंप्रेस होते नजर आ रहे हैं. वहीं, धर्मेश और तुषार शो को जज कर रहे हैं. दोनों ही गणेश और नोरा की परफॉर्मेंस देख काफी खुश नजर आते हैं.
बता दें कि इस शो को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी जज करती हैं, लेकिन इस वीकेंड एपिसोड में वह नदारद नजर आएंगी. पिछले कुछ हफ्तों में इस शो पर कई सेलेब्स को देखा गया है. रेखा, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर समेत नीतू कपूर भी शामिल हुई हैं. इंस्टाग्राम पर सेलेब्स के वीडियो लगातार सामने आते रहे हैं. मालूम हो कि गोविंदा इस वीकेंड एपिसोड में कोरियोग्राफर सरोज खान को भी याद करते नजर आएंगे.
शगुफ्ता अली की मदद को आगे आया डांस दीवाने, टीम की तरफ से माधुरी ने दिए 5 लाख रुपये
गोविंदा ने शेयर किया किस्सा
अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए एक्टर ने कहा कि- मुझे याद है जब मैं अपनी पहली फिल्म में काम कर रहा था उस दौरान मुझे नीलम के साथ एक रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग करनी थी. मगर मैं नहीं कर पा रहा था. साइड में सरोज खान खड़ी थीं. उन्होंने पूछा कि क्या मैंने कभी किसी लड़की के साथ रोमांस किया था. मैंने कहा कि नहीं. उसके बाद तुरंत उन्होंने एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर से कहा कि वह मुझे सिखाए कि रोमांटिक स्टेप्स कैसे किए जाते हैं. फिर मैंने कुछ-कुछ वैसा ही किया.
aajtak.in