विघ्नहर्ता गणेशा में हनुमान बनकर आए निर्भय वाधवा, इंटीमेट सीन्स से की तौबा

निर्भय अब तक माइथोलॉजी शोज ही करते आए हैं लेकिन उन्हें अब कुछ अलग करना है. उनका ये भी कहना है कि वो पर्दे पर इंटीमेट सीन्स नहीं करना चाहते हैं.  निर्भय ने कहा- कुछ अलग करने का मन बहुत है मेरा. लेकिन अभी जो भी ऑफर्स मुझे आते हैं उनमें जो थोड़े सीन्स होते हैं इंटीमेट वो मैं करने में बिल्कुल सहज नहीं हूं.

Advertisement

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

सोनी टीवी के पॉपुलर शो विघ्नहर्ता गणेशा में दोबारा हुई निर्भय वाधवा की एंट्री और इस बार वो बनकर आएं है हनुमान. शो में कहानी जगन्नाथ पुती मंदिर की होगी और हनुमान के इर्द गिर्द घूमेगी. आजतक से खास बातचीत में निर्भय वाधवा ने अपने शो में किरदार, शूटिंग एक्सपीरियंस के साथ ये भी बताया कि वे स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स नहीं करेंगे.

Advertisement

हनुमान बनने में नहीं कोई दिक्कत- निर्भय
आजतक से खास बातचीत में निर्भय वाधवा ने शो में अपने किरदार, शूटिंग एक्सपीरियंस के साथ ये भी बताया कि वो किसी और किरदार या वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स नहीं करना चाहते हैं. निर्भय ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, मैं 2-3 साल हनुमान बनकर शो कर चुका हूं तो गणेशा में भी हनुमान बनकर आया हूं. मुझे कुछ दिक्कत नहीं हो रही है. आदत है मुझे हर्नेस , कपड़े, मुकुट ,डेन्चर इन सबकी. हम मुंबई से बाहर बायो बबल में शूट कर रहे हैं. सारी चीजों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रोडक्शन की तरफ से, और हम पूरे सेफ्टी के साथ काम कर रहे हैं. हफ्ते में मेरे 2 टेस्ट हो ही जाते हैं, तो सबकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisement

The Kapil Sharma show कब आएगा दोबारा? कृष्णा अभिषेक ने कहा मुझे भी इसका इंतजार
 

नहीं करेंगे इंटीमेट सीन्स

निर्भय अब तक माइथोलॉजी शोज ही करते आए हैं लेकिन उन्हें अब कुछ अलग करना है. उनका ये भी कहना है कि वो पर्दे पर इंटीमेट सीन्स नहीं करना चाहते हैं. निर्भय ने कहा- कुछ अलग करने का मन बहुत है मेरा. लेकिन अभी जो भी ऑफर्स मुझे आते हैं उनमें जो थोड़े सीन्स होते हैं इंटीमेट वो मैं करने में बिल्कुल सहज नहीं हूं. OTT प्लेटफार्म पर ऑफर तो आए लेकिन सबमें ऐसे सीन्स थे जो मैं नहीं कर सकता ऑन स्क्रीन. मैं हनुमान का कैरेक्टर करता हूं और ये मेरी शर्त है.

बार-बार ब्रश करने से लेकर नाखून चबाने तक, ये हैं इन सेलिब्रिटीज की अजीब आदतें
 

''मेरा अंदर से मन नहीं करता ऐसे सीन करने का. मैं नहीं मानता कि आपको सिर्फ इंटीमेट सीन करने से या किस करने से ही टीआरपी मिलती है. मैंने कभी ऑन स्क्रीन किसी लड़की के साथ काम ही नहीं किया है, मेरे अंदर से फीलिंग ऐसी आती है कि सामने लड़की आई तो मैं उसे माता या बहन कहकर पुकारता हूं.''


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement