पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत से शादी रचाई थी. जिसकी शादी की तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल भी हुई थी. बता दें नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है .जहां वे सेट पर वो गोलगप्पे खाती हुई नजर आ रहीं हैं. साथ में उनके पति रोहनप्रीत भी वीडियो में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
अपनी इस वीडियो में नेहा प्रेग्नेंट नजर आ रहीं हैं. जो की उनके लेटेस्ट सांग "ख्याल राख्या कर" की थीम थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, "ख्याल रख्या कर' को अपना ढेर सारा प्यार देने के लिए आप लोगों का बहुत शुक्रियां. हम नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे हैं."
बता दे की हाल ही में दोनों की एक और तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें नेहा प्रेग्नेंट नजर आ रही थी और लोगो ने तस्वीर पर जमकर कमेंटस किए. कुछ लोगो ने तो उनकी शादी की वजह भी उनकी प्रेगनेंसी को बताई. लेकिन बाद में जब गाने का पोस्टर सामने आया तो ये साफ हो गया, कि नेहा प्रेग्नेंट नहीं हैं, वो सिर्फ गाने का पोस्टर है. इस गाने में नेहा प्रेग्नेंट नजर आ रहीं हैं, तो वही उनके पति रोहनप्रीत उनका ख्याल रखते हुए दिखाए गए हैं.
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 26 अक्टूबर को ही दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर छाई थीं. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हाल ही में एक गाने 'नेहू दा व्याह' में भी साथ दिखाई दिये थे. 'नेहू दा व्याह' सॉन्ग में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को भी फैंस ने खूब पसंद किया था.
aajtak.in