बंद होने जा रहा है 'नीली छतरी वाले', 14 अगस्त को लास्ट एपिसोड

दो साल पहले अगस्त में जीटीवी पर लॉन्च हुआ शो 'नीली छतरी वाले' 14 अगस्त को ऑफ एयर हो जाएगा. यह शो सिर्फ 52 एपिसोड्स का होने वाला था लेकिन टीआपरी को देखते हुए इसके एपिसोड्स बढ़ा दिेए गए थे.

Advertisement
'नीली छतरी वाले' के किरदार 'नीली छतरी वाले' के किरदार

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

जीटीवी के शो 'नीली छतरी वाले' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दो साल पहले शुरू हुआ यह सीरियल 14 अगस्त को बंद होने वाला है.

इस शो के मेन लीड राजेश कुमार ने बताया, 'यशपाल शर्मा का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था. मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. यह 52 एपिसोड का शो होने वाला था लेकिन दो बार इस शो के एपिसोड्स को बढ़ाया गया और अब इसने दो साल पूरे कर लिए हैं. यह जर्नी बहुत ही शानदार रही.'

Advertisement

यशपाल ने यह शो इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वो दूसरे कामों पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे. यशपाल ने बताया, 'मैं किसी ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पांच सालों तक चले. मैंने अपने दूसरे कामों को इस शो की शूटिंग शुरू होने से दो महीने पहले बंद कर दिया था. मैं थिएटर नहीं जा पा रहा था जिसके लिए मैं बहुत क्रेजी था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement