सीरियल 'मेरा पति सिर्फ मेरा है' में लीड रोल निभाएंगी अदा खान? दिया ये जवाब

ख़बरों के मुताबिक राम का किरदार निभाएंगे राजवीर सिंह जो सीरियल 'क्या कसूर है अमला का' में मुख्य किरदार में नजर आए थे और दुलारी के किरदार में नजर आएंगी एकता कपूर के सीरियल नागिन में शेषा का किरदार निभाने वाली अदा खान.

Advertisement
अदा खान अदा खान

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

जीटीवी पर बहुत जल्द एक नया सीरियल आने वाला है जिसका नाम है 'मेरा पति सिर्फ मेरा है'. यह सीरियल जास्वंद एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगा, जो इससे पहले 'लाल इश्क़' और 'गन्दी बात' जैसे शोज को प्रोड्यूस कर चूका है. 'मेरा पति सिर्फ मेरा है' एक सिचुएशनल कॉमेडी सीरियल है जिसकी कहानी भोपाल में रहने वाले पाई-पत्नी, राम और दुलारी के इर्द-गिर्द घूमेगी.

Advertisement

राम ब्यूटी पार्लर से अपनी जीविका चलता है और अपनी पत्नी दुलारी से बेहद प्यार करता है लेकिन दुलारी को हमेशा उसपर शक रहता है. ख़बरों के मुताबिक राम का किरदार निभाएंगे राजवीर सिंह जो सीरियल 'क्या कसूर है अमला का' में मुख्य किरदार में नजर आए थे और दुलारी के किरदार में नजर आएंगी एकता कपूर के सीरियल नागिन में शेषा का किरदार निभाने वाली अदा खान.

क्या 'मेरा पति सिर्फ मेरा है' में नजर आएंगी अदा खान?

इस खबर की पुष्टि के लिए आज तक ने अदा खान से बात की. उन्होंने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा, "मैं ये शो नहीं कर रही हूं. मुझे खुद को नहीं पता मैं कब छोटे पर्दे पर वापसी करुंगी. जब घर से बाहर निकलना सेफ होगा तभी मैं शायद शूट पर निकलूंगी क्योंकि मैं अपनी फैमिली के साथ रहती हूं. मैंने अभी नागिन 4 का फिनाले भी शूट किया और खतरों का फिनाले भी शूट किया. वो करने के बाद मैंने कुछ दिनों के लिए अपने आपको एक कमरे में बंद कर लेना, किसी ने नहीं मिलना, तो वो एक एक्साइटी हो जाती है कि मैं अभी लोगों के बीच में शूट करके आई हूं, वो डर मुझे अपने आपसे ख़त्म करना है और अब मुझे लगता है जब घर से निकलना पूरी तरह से सुरक्षित होगा तभी मैं कोई नया प्रोजेक्ट करूंगी. फिलहाल तो मन नहीं है लेकिन हां अगर इस बीच कोई बहुत ही अच्छा ऑफर आता है तो मैं सोचूंगी ज़रूर. आज तक मैंने सारे स्ट्रॉन्ग  करैक्टर प्ले किए हैं और अगर कोई करैक्टर स्ट्रॉन्ग हो, इम्पैक्टफुल हो तो डेफिनिटली करना चाहूंगी. 

Advertisement

अदा को है ट्रैवलिंग का शौक

अदा खान रियल लाइफ में इंट्रोवर्ट हैं, वो जल्दी ही किसी के घुलती-मिलती नहीं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी वो ज़्यादा एक्टिव नहीं रहती. उनका कहना है- मैं हर समय एक्टर की ज़िन्दगी नहीं जीती, एक आम इंसान की तरह जीती हूं. जरूरी नहीं है हम हर चीज पब्लिक करें. मैं अपनी फैमिली और अपने घर में जो भी करती हूं वो मेरा प्राइवेट अफेयर है, क्या खा रही हूं, कैसे रह रही हूं, हर समय मैं दिखावा नहीं कर सकती हूं. लेकिन जब मैं ट्रैवलिंग करती हूं, घूमने जाती हूं जो मेरा पैशन है तो मैं सिर्फ उसी समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हूं. सच कहूं तो ट्रैवलिंग मेरा पैशन है और मैं कहां जा रही हूं, कौन सी जगह पर हूं, ये लोगों को बताने में मुझे ख़ुशी मिलती है और उस जगह के बारे में मैं उनको एक्सप्लेन भी करती हूं. जो लोग ट्रैवल नहीं कर पाते हैं वो लोग मुझे शुक्रिया भी कहते हैं कि हम ये जगह घूमने में समर्थ नहीं है लेकिन तुम्हारे जरिये हमने ये जगह घूम ली. ये जानकार ख़ुशी मिलती है.
 
ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली अदा खान को इंतज़ार है सिर्फ लॉकडाउन के पूर्ण रूप से खुलने का और कोरोना के ख़त्म होने का. कोरोना के आने से पहले उन्होंने तो प्लानिंग भी कर ली थी ग्रीस जाने की. उन्होंने कहा, "मैं असल में ग्रीस जाने की सोच रही थी, एक वही डेस्टिनेशन है जहां मैं जाना चाहती हूं लेकिन ये सब हो गया और हम घर में कैद हो गए. अब तो ऐसा है कि जो भी डेस्टिनेशन खुल जाए, मैं वहां चली जाउंगी घूमने के लिए. इस पूरे लॉकडाउन में मैंने ट्रैवलिंग बहुत मिस की है और आपने मेरे इंस्टा पर भी देखा होगा की मैंने सिर्फ थ्रो बैक पिक्चर्स ही डाली हैं. इस लॉकडाउन में मैंने सिर्फ अपने मोबाइल में ट्रैवलिंग की फोटोज और वीडियोज़ देखकर ही बहुत खुश हुई हूूं और दोबारा उन पलों को जिया है. मैं बहुत सारे ट्रैवलिंग के अकाउंट्स भी फॉलो करती हूं. खूबसूरत जगहों को देखती हूं और फिर प्लानिंग भी करती हूं कि अगली बार मैं कहां- कहां जाऊंगी. मेरी ये प्लानिंग चलती रहती है." 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement