फेवरटिज्म पर नागिन 5 के एक्टर बोले- मुझे आखिरी समय में शो से निकाल दिया था

अनुराग ने कहा- यदि कोई एक्टिंग में अपना करियर बनाने की प्लानिंग बना रहा है, तो उसे मानसिक रूप से सख्त होना पड़ेगा और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement
अनुराग व्यास अनुराग व्यास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद से इंडस्ट्री में व्याप्त नेपोटिज्म को लेकर बहस जारी है. टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी इस पर खुलकर बोल रहे हैं. अब नागिन 5 के एक्टर अनुराग व्यास ने फेवरटिज्म को लेकर रिएक्ट किया है. 

फेवरटिज्म पर बोले एक्टर

स्पॉटबॉय से बातचीत में उन्होंने कहा- फेवरटिज्म इंडस्ट्री में मौजूद है और कई कलाकारों को इसके कारण काम मिलता है. ऐसा काम लंबे समय तक नहीं चलेगा, और एक्टर भी, स्क्रीन पर कंविंसिंग नहीं दिखेंगे. दर्शक हमारे सबसे बड़े आलोचक हैं और अंत में, हम अपनी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लोगों के सपोर्ट के कारण ही सफल होंगे.

Advertisement

आखिरी समय में शो से निकाले गए अनुराग
  
अपना अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा- 'यदि कोई एक्टिंग में अपना करियर बनाने की प्लानिंग बना रहा है, तो उसे मानसिक रूप से सख्त होना पड़ेगा और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. मुंबई आने के पांच दिन बाद और मेरे पहले ऑडिशन के बाद, मुझे सब टीवी का शो, भाखरवड़ी में लीड रोल के लिए सिलेक्ट किया गया. हालांकि, आखिरी समय में, मुझे दूसरे अभिनेता से रिप्लेस कर दिया गया.' 

'हां, मुझे बुरा लगा, लेकिन साथ ही, मैंने सोचा कि अगर मुझे मेरे पहले ऑडिशन के बाद चुना गया है, तो ये इसलिए है क्योंकि मेरे पास कुछ क्षमता और टेलेंट है. इस सोच ने मुझे कड़ी मेहनत करने की ताकत दी. उस दिन, मैंने सीखा कि रिजेक्शन घातक नहीं है यदि आप अपने और अपनी आर्ट के बारे में ईमानदार और आश्वस्त हैं. कोई आपकी कला को आपसे दूर नहीं ले जा सकता है.'

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा- हालांकि, इंडस्ट्री में ऐसे लोग भी हैं जो सच्चे टेलेंट को पहचानते हैं. और डिजर्विंग आर्टिस्ट को मौके देते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement