मुकेश खन्ना ने शादी क्यों नहीं की, भीष्मपितामह का किरदार बना वजह?

कई लोग इस बारे में कहते हैं कि वे अपने निजी जीवन में महाभारत में निभाए हए अपने भीष्म पितामह के किरदार को फॉलो करते हैं. इस वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की. हालांकि एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है.

Advertisement
मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा रहे एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में वे कपिल शर्मा शो में ना जाने को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से कंट्रोवर्सी में रहे. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा को लेकर दिए गए अपने बयानों की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे. लंबे वक्त से मुकेश खन्ना से ये सवाल भी पूछा जाता रहा है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी शादी क्यों नहीं की. कई लोग इस बारे में कहते हैं कि वे अपने निजी  जीवन में महाभारत में निभाए हए अपने भीष्म पितामह के किरदार को फॉलो करते हैं. इस वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की. हालांकि एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है. 

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- एक समय ऐसा था जब ये सवाल जर्नलिस्ट का फेवरेट सवाल होता था. मैं ये साफ बता देना चाहता हूं कि मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. लोग कहते रहते हैं कि मैंने महाभारत में भीष्म पितामह का रोल प्ले किया था इस वजह से मैं इसे अपने निजी जीवन में भी उतारता हूं. इसलिए मैंने शादी नहीं की. मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि मैं इतना महान नहीं हूं कि भीष्म पितामह बन जाऊं. नाहीं मैंने भीष्म पितामह जैसे कभी शादी ना करने का प्रण लिया है. यहां तक कि मैं ये कहना चाहता हूं कि शादी को जितना सम्मान की नजर से मैं देखता हूं शायद कोई नहीं देखता होगा. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. मेरा ये मानना है कि शादियां नसीब में लिखी होती हैं. अफेयर्स के साथ ऐसा नहीं होता है. 

Advertisement

शादी मेरा निजी मामला

मुकेश ने आगे कहा- शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं. शादी में दो परिवार मिलते हैं. उनके जीन्स मिलते हैं. मेरे हिसाब से कोई सच नहीं जानता है. शादी उन दोनों आत्माओं का मिलन है जो दिन के 24 घंटे साथ रहते हैं. दोनों साथ रहते हैं, एक दूसरे की मदद करते हैं. अगर मेरी शादी होनी होती तो अब तक हो गई होती. अब मेरे लिए कोई लड़की पैदा नहीं होने वाली जिससे मैं शादी करूं. शादी मेरा निजी  मामला है. मेरी कोई पत्नी नहीं है. कृपया कर के इस बहस को सभी यहीं पर खत्म कर दें. 

बता दें कि हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने मन की बात रखते हुए ये कहा कि वे द कपिल शर्मा शो को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, और इसी वजह से शो में इनविटेशन मिलने के बाद भी वे वहां नहीं पहुंचे. इसपर काफी बवाल देखने को मिला. गजेंद्र चौहान के साथ इस पर उनकी बहस भी हुई. सोशल मीडिया पर भी मुकेश खन्ना के इस बयान को मिक्सिड व्यूज मिले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement