अमेजन प्राइम की चर्चित सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है. मिर्जापुर 2 को लेकर दर्शकों को रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव रहा है लेकिन तमाम बड़ी सीरीज की तरह इस सीरीज में भी कुछ चीजें ऐसी हैं जो विवाद की वजह बन सकती हैं. ऐसे ही सीन्स में से एक है मुख्यमंत्री सूर्यप्रताप यादव की उनके पीए से बातचीत का एक सीन.
सीरीज में मुख्यमंत्री सूर्यप्रताप का किरदार निभाया है पारितोष संद ने. सीरीज के एक सीन में सूर्यप्रताप एक पार्क के मॉडल को देखते और उसके बारे में बातचीत करते नजर आते हैं. इस पार्क में आम की बहुत सारी मूर्तियां बनाई गई हैं. दरअसल आम सूर्यप्रताम की पार्टी का चुनाव चिन्ह होता है. जिसे प्रमोट करने के लिए वह आम सभा करने से लेकर आम वाली मूर्ति के पार्क तक बनवाते हैं.
पार्क के मॉडल को देखते हुए और इसके बारे में अपने सेक्रेटरी से बात करते हुए सूर्यप्रताप कहते हैं कि पार्क में जब हाथी हो सकते हैं तो पार्क में आम क्यों नहीं हो सकते? बता दें कि हाथी बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) का चुनाव चिन्ह है. बीएसपी लीडर मायावती ने लखनऊ में अम्बेडकर मेमोरियल पार्क बनाया था, जहां ढेरों हाथियों की मूर्तियां थीं.सीरीज कल ही रिलीज हुई है, और अब तक पार्टी का इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. हालांकि माना जा रहा है कि इस डायलॉग पर विवाद हो सकता है.
जब सैक्रेड गेम्स पर उठे थे सवाल
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म सेक्रेड गेम्स में भी कांग्रेस नेता संजय गांधी और अन्य राजनीतिक दलों व घटनाओं को लेकर बातें कही गई थीं. तब भी इस पर विवाद हुआ था लेकिन राहुल गांधी ने ये कहकर उस वक्त बात खत्म कर दी थी कि उनके पिता ने जो कुछ अपने करियर में किया है उस छवि को एक वेब सीरीज बिगाड़ नहीं सकती है.
ये भी पढ़ें-
पुनीत पाराशर