बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित अपनी दमदार एक्टिंग और अदाओं के चलते आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इन दिनों माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 2 को जज करती हुई नजर आ रही हैं. शो में माधुरी दीक्षित अक्सर ही कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते हुए दिखाई देती हैं. फिल्मों के बाद अब माधुरी डांस दीवाने शो में भी फैंस को अपने डांसिंग मूव्स से काफी एंटरटेन कर रही हैं.
हाल ही में माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने के सेट पर अपना और प्रभु देवा का आइकॉनिक 'सेरा सेरा' सॉन्ग रिक्रिएट किया. दरअसल, हाल ही में डांस दीवाने के सेट पर आए 44 वर्षीय रघु नाम के कंटेस्टेंट ने बताया कि वो माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं. रघु ने बताया कि जब माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक सॉन्ग सेरा सेरा शूट हो रहा था तब वो किसी वजह से इस गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर परफॉर्म नहीं कर पाए थे. इस बात का मलाल उन्हें अभी तक होता है.
रघु ने शो के सेट पर यह भी बताया कि उसने अभी तक शादी नहीं की है, क्योंकि वो माधुरी दीक्षित जैसी चार्मिंग लड़की से ही शादी करना चाहता है. रघु की बातें माधुरी दीक्षित के दिल को छू गईं. इसके बाद माधुरी दीक्षित ने रघु की ख्वाहिश पूरी करने के लिए डांस दीवाने के स्टेज पर रघु के साथ अपने आइकॉनिक गाने सेरा सेरा पर डांस किया.
डांस दीवाने के सेट पर रघु के साथ सेरा सेरा सॉन्ग रिक्रिएट करने के बाद माधुरी दीक्षित ने रघु के डांस के इंप्रेस होकर रघु को 'रघु देवा' नाम दे दिया. 12 साल के लंबे इंतजार के बाद माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका पाकर रघु भी भावुक हो गए.
aajtak.in