साथ निभाना साथिया 2: खत्म होगा 'कोकिलाबेन' का ट्रैक! ये है शो छोड़ने की वजह

रूपल पटेल सीरियल साथ निभाना साथिया 2 में नजर आ रही हैं और उनके काम को भी खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस शो से जल्द ही बाहर हो जाएंगी. कोकिलाबेन इस शो की लीड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी और रूपल पटेल देवोलीना भट्टाचार्जी और रूपल पटेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

टीवी के फेमस शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन, साथ निभाना साथिया 2 धमाल मचा रहा है. इस शो को कुछ समय पहले जबरदस्त सुर्खियां तब मिली थी जब इससे जुड़ा एक मीम वीडियो रसोड़े में कौन था सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी मीम के वायरल होने के बाद मेकर्स ने शो का दूसरा सीजन लाने का फैसला कर लिया था. ऐसे में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम जैसे स्टार्स टीवी पर वापस आए. हालांकि अब खबर है कि रूपल शो को छोड़ रही हैं.

Advertisement

रूपल पटेल सीरियल साथ निभाना साथिया 2 में नजर आ रही हैं और उनके काम को भी खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन अब स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस शो से जल्द ही बाहर हो जाएंगी. कोकिलाबेन इस शो की लीड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इसलिए मेकर्स ने उन्हें दूसरे सीजन में भी रखा था लेकिन उन्हें कुछ ही एपिसोड्स तक देखा जा सकेगा. 

 

20 एपिसोड के लिए आई हैं कोकिला?

रिपोर्ट की मानें को रूपल पटेल को साथ निभाना साथिया 2 में महज 20 एपिसोड के लिए ही साइन किया गया था. उनका ट्रैक नवंबर के बीच में ही खत्म हो जाएगा. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूपल के लिए 20 एपिसोड खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं. आगे की कहानी में उनका रोल नहीं है.

Advertisement

हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि रूपल पटेल के किरदार को मिल रही तारीफों के बाद मेकर्स उन्हें शो में रुकने के लिए मनाने की कोशिश भी कर रहे हैं. अभी फाइनल फैसला होना बाकी है. वहीं अभी तक इस मामले पर खुद रूपल पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि इस बार साथ निभाना साथिया 2 ने पहले ही हफ्ते में टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इस शो ने टॉप 5 शोज की टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान पाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement