Khatron Ke Khiladi 10: करण पटेल पर छोड़े गए खतरनाक चूहे, फिर हुआ कुछ ऐसा

खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो देख फैंस का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. अब एक्टर करण पटेल के साथ भी एक प्रोमो जारी कर दिया गया है. उस प्रोमो को देख साफ पता चल रहा है कि ये सीजन पहले के मुकाबले और ज्यादा खतरना साबित होने वाला है.

Advertisement
रोहित शेट्टी और करण पटेल रोहित शेट्टी और करण पटेल

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

टीवी का सबसे चर्चित और खतरनाक रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ गया है. खतरों के खिलाड़ी के जैसे-जैसे प्रोमो रिलीज किए जा रहे हैं, फैंस के बीच बज बढ़ता ही जा रहा है. मेकर्स ने अब एक और प्रोमो रिलीज कर दिया है. वो प्रोमो देख साफ पता चल रहा है कि इस 'डर की यूनिवर्सिटी' में कई खतरनाक स्टंट कंटेस्टेंट का स्वागत करने वाले हैं.

Advertisement

चूहों से डरे करण पटेल

हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में एक्टर करण पटेल को स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में 'ये है मोहब्बतें' फेम कलाकार खतरनाक चूहों के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. वो बार-बार कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें घुटन हो रही है और वो ये टास्क नहीं कर पाएंगे. लेकिन रोहित शेट्टी ने भी साफ कर दिया है कि इस बार खतरे का लेवल भी ज्यादा होगा और कंटेस्टेंट की मुश्किलें भी.

अब खतरों के खिलाड़ी में ऐसे स्टंट ही तो रोमांच को दोगुना करते हैं और फैंस की इस शो की तरफ दीवानगी को बढ़ाते हैं. वैसे इससे पहले भी खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया था. उस प्रोमो में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट से रूबरू करवा दिया गया है. बता दें, इस बार शो में करण पटेल के अलावा करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान, धर्मेश येलांडे जैसे कलाकार दस्तक देने वाले हैं.

Advertisement

Bigg Boss 13: कौन हैं वो कंटेस्टेंट्स जिनसे बिग बॉस 13 के बाद मिलेंगे विशाल? बताया

पिछला सीजन था सुपरहिट

याद दिला दें, खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन हर मायने में काफी सफल साबित हुआ था. शो के बेहतरीन स्टंट से दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही, साथ ही साथ उस सीजन ने टीआरपी के मामले मे भी कई कीर्तिमान रचे. पिछले सीजन में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्हें सिंगर और एंकर आदित्य नारायण से काटे की टक्कर मिली थी.

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के बाद ये कंटेस्टेंट बनेगा एलीट क्लब का तीसरा मेंबर

अब इस सीजन में क्योंकि इतने सारे धुरंधरों को साथ बुला लिया गया है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है. खतरों के खिलाड़ी  22 फरवरी से कलर्स पर प्रसारित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement