टीवी के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शो के नए सीजन में टीवी की दुनिया के कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं. सोशल मीडिया पर सभी कंटेस्टेंट्स के मजेदार वीडियो छाए हुए हैं.
जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी का स्वैग
शो की कंटेस्टेंट्स जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी बेस्ट फ्रेंड्स बन गई हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी मस्ती कर रही हैं. जन्नत जुबैर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शिवांगी जोशी संग एक रील वीडियो शेयर किया है. अपने दोनों फेवरेट स्टार्स को एक ही वीडियो में देखकर फैंस की खुशी का तो ठिकाना नहीं है.
वीडियो में जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी अपने सिजलिंग डांस मूव्स से कहर ढाती हुई देखी जा सकती हैं. दोनों के किलर डांस का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में जन्नत और शिवांगी का स्वैग और एटीट्यूड काफी धमाकेदार है. फैंस को अपनी फेवरेट स्टार्स का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट में लग रहीं गॉर्जियस
महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी
स्टनिंग के जन्नत-शिवांगी का लुक
डांस की बात तो कर ली. अब एक नजर जन्नत और शिवांगी के लुक पर भी डाल लीजिए. टीवी की दोनों यंग डीवाज सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. पिंक ट्रैक पैंट और क्रॉप टॉप में जन्नत की खूबसूरती का जवाब नहीं है. जन्नत ने ब्लू जैकेट भी कैरी की है, जिसका कलर उनपर काफी निखर रहा है.
वहीं, दूसरी ओर शिवांगी जोशी भी येलो टॉप और ब्लू शॉर्ट्स में कूल लग रही हैं. शिवांगी ने मेसी हेयर बन और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी के अलावा खतरों के खिलाड़ी 12 में बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया समेत कई पॉपुलर स्टार्स अपने फियरलेस अंदाज से फैंस को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं.
aajtak.in