खतरों के खिलाड़ी 11: आस्था गिल के एविक्शन से दुखीं रश्मि देसाई रो पड़ीं

एपिसोड खत्म होने के बाद अर्जुन बिजलानी ट्वीट कर पूछा था कि उन्हें आज का एपिसोड कैसा लगा. इस पर कमेंट करते हुए रश्मि ने लिखा- मैं रोईं, मुझे वो पसंद है.

Advertisement
आस्था और रश्मि आस्था और रश्मि

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • आस्था गिल हुईं शो से बाहर
  • शो में एक-दूसरे से भिड़े कंटेस्टेंट
  • श्वेता की टीम हारी थी टास्क

खतरों के खिलाड़ी 11 में रविवार का एपिसोड आस्था गिल के लिए आखिरी एपिसोड रहा. वो शो से बाहर हो गई हैं. आस्था का एलिमिनेशन काफी लोगों को उदास कर गया है. शो में अच्छा परफॉर्म करती दिखी थीं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी उनका एविक्शन अच्छा नहीं लगा. रश्मि ने बताया कि आस्था के एविक्शन के बाद वो रोईं.

अर्जुन की पोस्ट पर रश्मि का कमेंट
एपिसोड खत्म होने के बाद अर्जुन बिजलानी ट्वीट कर पूछा था कि उन्हें आज का एपिसोड कैसा लगा. इस पर कमेंट करते हुए रश्मि ने लिखा- मैं रोईं, मैं उससे प्यार करती हूं.

Advertisement

श्वेता की टीम से जीती राहुल टीम 

बता दें कि शो में दो टीम में कंटेस्टेंट्स ने स्टंट किए थे. एक टीम राहुल की थी और एक टीम श्वेता की थी. श्वेता की टीम में दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल, अनुष्का सेन, सना मकबूल थे. वहीं राहुल की टीम में अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह, महक चहल और निक्की तंबोली थे. 

इस पूरे टास्क में अनुष्का सेन ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी थी. वहीं निक्की तंबोली ने एक बार फिर से स्टंट अबॉर्ट कर दिया था. श्वेता की टीम को हार सामना करना पड़ा था और आखिर में श्वेता तिवारी को ये निर्णय लेना था कि वो किन दो लोगों को एलिमिनेशन स्टंट में भेजना चाहती हैं.


बॉलीवुड गानों की दीवानी जापानी लड़कियां, रणवीर सिंह की हैं जबरा फैन, वायरल हुए वीडियो

Advertisement


चेहरे पर चोट के निशान, सनी लियोनी को क्या हुआ? वीडियो वायरल

काफी सोचने- समझने के बाद श्वेता ने अभिनव शुक्ला और आस्था गिल का नाम लिया. दोनों को अंडर वाटर स्टंट करना था. अभिनव शुक्ला ने स्टंट कंप्लीट किया. लेकिन वहीं आस्था को स्वीमिंग नहीं आती थी, इसलिए वो स्टंट नहीं कर पाईं. आस्था ने कोशिश पूरी, लेकिन वो स्वीमिंग पूल के अंदर जा नहीं पाई, जिसके बाद वो एलिमिनेट हो गईं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement