KBC: 7 करोड़ के सवाल पर मोहिता ने छोड़ा गेम, क्या आपको मालूम है जवाब?

मोहिता 12वें सीजन की दूसरी कंटेस्टेंट बनीं जिन्होंने 1 करोड़ रुपए जीते. उन्होंने 7 करोड़ का सवाल भी अटेंड किया मगर उन्होंने इसे खेला नहीं. वे सवाल पर श्योर नहीं थीं और उन्होंने 1 करोड़ रुपए का सही जवाब देकर क्विट कर दिया. बता रहे हैं क्या था 7वां प्रश्न.

Advertisement
मोहिता शर्मा मोहिता शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हर एक कंटेस्टेंट इस उम्मीद के साथ आता है कि वो गेम के अंत तक जाए और करोड़पति बने. मगर ऐसा हर एक शख्स नहीं कर पाता. कुछ ही कंटेस्टेंट ऐसे होते हैं जो सप्त कोटी द्वार तक पहुंचते हैं. यानी की 7 करोड़ रुपए के लिए खेलते हैं. ऐसी ही एक शख्स हैं  IPS अफसर मोहि‍ता शर्मा. मोहिता 12वें सीजन की दूसरी कंटेस्टेंट बनीं जिन्होंने 1 करोड़ रुपए जीते. उन्होंने 7 करोड़ का सवाल भी अटेंड किया मगर उन्होंने इसे खेला नहीं. वे सवाल पर श्योर नहीं थीं और उन्होंने 1 करोड़ रुपए का सही जवाब देकर क्विट कर दिया. बता रहे हैं क्या था 7वां प्रश्न. 

Advertisement

प्रश्न- बम्बई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था, जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है.

ऑप्शन्स- ए- एचएमएस मिंडेन बी- एचएमएस कॉर्नवॉलिस सी- एचएमएस त्रिंकोमाली डी- एचएमएस मिनी

इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन सी यानी एचएमएस त्रिंकोमाली था. मगर दुविधा की वजह से मोहिता ने 1 करोड़ रुपए पर ही क्विट करना मुनासिब समझा और जीत कर गईं एक करोड़ रुपए. उन्होंने ऑप्शन बी पर गेस किया. अगर वे इस सवाल को खेलतीं तो वे एक करोड़ रुपए भी गंवा देतीं और सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत पातीं.

मोहिता के ज्ञान, सोच-समझ और खेल से अमिताभ बच्चन भी काफी खुश नजर आए. मोहिता ने बड़ी बेबाकी के साथ सवालों के जवाब दिए. 

कौन हैं मोहिता शर्मा- 

Advertisement

मोहिता 2017 बैच की IPS अफसर हैं जो कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर रुशल गर्ग से शादी कर ली. रुशल गर्ग खुद केबीसी के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उन्होंने शुरुआत से ही इस शो को फॉलो किया है. उन्होंने मोहिता को इस गेम के लिए गाइड किया. 

देखें: आजतक LIVE TV

मोहिता मूल रूप से हिमाचल के कांगड़ा की हैं. बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां गृहिणी हैं. मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं. हाल ही में उनके नेतृत्व में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई थी और कई गोदामों को सील किया गया था. इन गोदामों में चोरी छिपे सरकारी सामान बेचा जा रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement