पेन का कितना इस्तेमाल करती है आज की जनरेशन, अमिताभ ने बताया

केबीसी 13 में पेन को लेकर एक सवाल पूछा गया जिसके बाद से इस पर जिक्र छिड़ गया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि पेन से आज की जनरेशन का ताल्लुक कैसा है.

Advertisement
केबीसी 13 केबीसी 13

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

टीवी शो केबीसी 11 में आए कंटेस्टेंट अरुण कुमार पेशे से सरकारी टीचर हैं और गर्ल्स स्कूल में बच्चों को गणित और विज्ञान पढ़ाते हैं. उन्हें ज्ञान बांटना पसंद है. इसके अलावा वे बहुत बोलना भी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे केबीसी में 7 करोड़ रुपए जीतते हैं तो बच्चों के लिए एक ऐसा स्कूल खोलना चाहेंगे जहां उनका अच्छा विकास हो. शो में पेन को लेकर एक सवाल पूछा गया जिसके बाद इसे लेकर जिक्र छिड़ गया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि पेन से आज की जनरेशन किस हद तक ताल्लुक रखती है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने बताया कि आज कल की जनरेशन पेन के बारे में इतना नहीं समझती. जब हम स्कूल में पढ़ा करते थे तो उस दौरान चौथी कक्षा में हमें पेन से लिखने को मिला था. इस दौरान हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था. आजकल के दौर में बच्चे पेन से नहीं लिखते हैं. आज कल केवल खट-खट (कीबोर्ड से टाइप करने पर सुनाई देने वाली ध्वनि) करते हैं. अमिताभ दरअसल ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि पहले लिखने के लिए सबसे बड़ा सोर्स पेन ही थी. मगर आजकल के डिजिटल युग में लिखाई वाले अधिकतर काम की-बोर्ड से ही किए जाते हैं. खुद अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. मगर इस दौर में भी उनकी ये खास बात है कि वे भावनाओं का आदान-प्रदान चिट्ठियां लिख कर भी करना पसंद करते हैं.  

Advertisement

खेल को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके अरुण

बता दें कि अरुण कुमार मिश्रा फास्टेस्ट फिंगर प्रिंट का जवाब देने के बाद बेहद खुश नजर आए. वे शुरुआत में अच्छा खेल रहे थे मगर दुर्भाग्यवश वे गेम को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 10,000 रुपए जीतकर वापस गए. केबीसी का ये सीजन भी हर बार की तरह इस बार भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस सीजन में 2 प्रतिभागी अब तक करोड़पति बन चुके हैं हालांकि अभी तक कोई भी प्रतियोगी 7 करोड़ की राशि नहीं जीत पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement