KBC 11 में अमिताभ ने पूछा PUBG का फुल फॉर्म, कंटेस्टेंट को लेनी पड़ी लाइफलाइन

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के दूसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट विवेक भगत से कुछ मजेदार सवाल पूछे. इन मजेदार सवालों में से एक सवाल ये भी था कि मल्टीप्लेयर गेम PUBG का फुल फॉर्म क्या है?

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के दूसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सामने बैठे कंटेस्टेंट विवेक भगत से कुछ मजेदार सवाल पूछे. इन मजेदार सवालों में से एक सवाल ये भी था कि मल्टीप्लेयर गेम PUBG का फुल फॉर्म क्या है? कंटेस्टेंट विवेक इस सवाल पर काफी कन्फ्यूज होते नजर आए. उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद अपनी लाइफलाइन इस्तेमाल करने का फैसला किया.

Advertisement

विवेक ने मदद के लिए अपनी लाइफलाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया जिसके बाद तकरीबन 92 प्रतिशत जनता ने PUBG की फुल फॉर्म PlayerUnknown's Battlegrounds चुनी. विवेक ने जनता के साथ जाने का फैसला और उनका जवाब सही निकला. जालंधर के रहने वाले विवेक GST इंस्पेक्टेर हैं और कर्नाटक के बेंगलुरू में नौकरी करते हैं.

विवेक शो पर अच्छा खेले लेकिन दो सवालों के दौरान उन्होंने काफी लेट जवाब दिया. काउंटडाउन लगभग खत्म ही होने को था तब विवेक ने फैसला लिया. विवेक शो से बहुत ज्यादा धनराशि नहीं जीत सके और एक सवाल का गलत जवाब देने के बाद वह वापस 10 हजार वाले पड़ाव पर आ गिरे. विवेक शो से महज 10 हजार रुपये की धनराशि जीतकर घर गए.

विवेक 10 हजार रुपये की धनराशि लेकर घर जाने वाले दूसरे कंटेस्टेंट थे. शो पर आए पहले कंटेस्टेंट भी कुछ खास धनराशि नहीं जीत सके थे और महज 10 हजार रुपये लेकर घर लौट गए थे. अभी तक शो में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं आया है जिसमें करोड़पति बनने की काबिलियत हो. देखना होगा कि क्या इस बार कोई खिलाड़ी करोड़पति बन पाता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement