कसौटी में पूरी हुई मिस्टर बजाज की तलाश, इस एक्टर को मिला रोल

टीवी शो कसौटी ज‍िंदगी 2 में जल्द ही आइकॉन‍िक किरदार मिस्टर बजाज की एंट्री होने वाली है. लेकिन लंबे वक्त से इस बात की चर्चा है कि कसौटी में मिस्टर बजाज का रोल कौन न‍िभाएगा. अब इस राज से पर्दा उठने वाला है.

Advertisement
रोन‍ित रॉय-श्वेता त‍िवारी रोन‍ित रॉय-श्वेता त‍िवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

टीवी शो कसौटी ज‍िंदगी 2 में जल्द ही आइकॉन‍िक किरदार मिस्टर बजाज की एंट्री होने वाली है. लेकिन लंबे वक्त से इस बात की चर्चा है कि कसौटी में मिस्टर बजाज का रोल कौन न‍िभाएगा. अब इस राज से पर्दा उठने वाला है. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इस इस रोल के लिए एक्टर करण वाही का नाम फाइनल किया गया है.

Advertisement

कसौटी ज‍िंदगी 2 में इन द‍िनों कोमोल‍िका का राज खुलने वाला है. पूरे पर‍िवार को ये पता चल जाएगा कि कोमोल‍िका ने ही अनुराग की मां मोह‍िनी बासु को जहर द‍िया और प‍िता मोलॉय बासु का एक्स‍िडेंट करवाया. इस ड्रामे के बाद शो में होगी मिस्टर बजाज की एंट्री.

मिस्टर बजाज, ये किरदार कसौटी ज‍िंदगी के पहले सीजन में सबसे ज्यादा ह‍िट रहा था. तब इस क‍िरदार को रोन‍ित रॉय ने न‍िभाया था. अब कसौटी ज‍िंदगी 2 में मिस्टर बजाज कौन बनेगा ये सवाल फैंस के बीच चर्चा में है. इस रोल को न‍िभाने के लिए अब तक कई एक्टर के नाम पर चर्चा हो रही थी. इनमें समीर कोचर, एजाज खान, इकबाल खान का नाम टॉप ल‍िस्ट में था. लेकिन अब इस रोल का ऑफर करण वाही को मिला है.

Advertisement

करण वाही टीवी इंडस्ट्री का चर्च‍ित चेहरा हैं, कई शो में एंकर‍िंग भी कर चुके हैं. लेकिन मिस्टर बजाज के सीर‍ियस किलर लुक में वो कितने फिट बैठते हैं ये देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा. रोन‍ित राय ने कसौटी के पहले सीजन में ये किरदार इतना शानदार न‍िभाया था कि फैंस के बीच इसका बेंचमार्क बहुत हाई है, इसल‍िए करण वाही के ल‍िए ये किरदार अदा करना आसान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement