पब्लिक डिमांड पर कपिल ने लिया भारती का इंटरव्यू, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

वीडियो में कपिल बोल रहे हैं- दोस्तों आज हमारे साथ बड़ी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री तितली हैं. मैंने इनको बड़ा कहा कि इंटरव्यू न दे, लेकिन ये मानी नहीं. तो आ बताएं आप ये इंटरव्यू क्यों देना चाहती हैं. ये जबरदस्ती इंटरव्यू देना चाहती हैं. 

Advertisement
कपिल शर्मा और भारती सिंह कपिल शर्मा और भारती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कपिल शर्मा और भारती सिंह की केमिस्ट्री फैंस अच्छी लगती है. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों कपिल शर्मा शो के सेट पर खूब मस्ती करते हैं. अब कपिल शर्मा और भारती सिंह का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल शर्मा भारती सिंह का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं. 

कपिल ने लिया भारती का इंटरव्यू
वीडियो में कपिल बोल रहे हैं- दोस्तों आज हमारे साथ बड़ी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री तितली हैं. मैंने इनको बड़ा कहा कि इंटरव्यू न दे, लेकिन ये मानी नहीं. तो आ बताएं आप ये इंटरव्यू क्यों देना चाहती हैं. ये जबरदस्ती इंटरव्यू देना चाहती हैं. 

Advertisement

इस पर भारती सिंह कहती हैं- मैं लोगों को एक सच बताना चाहती हूं. तो कपिल पूछते हैं कि क्या सच बताना चाहती हैं? इस पर भारती हंसते हुए कहती हैं- आज मैं अकेले आई हूं.

इस पूरे वीडियो में भारती और कपिल फनी कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी दिलचस्प है. सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है.  

बता दें कि लॉकडाउन के बाद कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट सोनू सूद बने थे. इस एपिसोड को जबदरस्त व्यूअरशिप मिली थी. इसके बाद कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया गया. कपिल के सेट पर डॉक्टर्स को सैल्यूट कर उनका धन्यवाद किया गया. भारती सिंह और कपिल ने अपनी कॉमेडी से सेट के माहौल को एंटरटेनिंग बनाया. एक भावुक कर देने वाली कहानी भी दिखाई गई.  

Advertisement

मालूम हो, कोरोना काल में सेट पर सारे एहतियात बरते जा रहे हैं. पूरा कास्ट-क्रू सेट पर मास्क पहनता है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement