एक्टर कमल हासन फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम माने जाते हैं. उन्होंने साउथ सिनेमा और बॉलीवुड को मिला कर कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इनमें से एक फिल्म इंडियन भी है. ये फिल्म कमल हासन की सबसे पॉपुलर फिल्मों में शुमार की जाती है. पिछले साल ही फिल्म के दूसरे पार्ट के बनने का ऐलान किया गया था. बता दें कि कमल हासन की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 24 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर 24 ईयर्स ऑफ एपिक इंडियन ट्रेंड कर रहा है.
ट्विटर पर इस खास मौके पर कमल हासन के प्रशंसक काफी खुश हैं और वे एक्टर समेत फिल्म के निर्देशक शंकर को विश कर रहे है. किसी भी फिल्म का 24 साल पूरा करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है और ऊपर से अगर लोग इसे सेलिब्रेट करें तो मतलब वाकई में फिल्म के लिए ये एक बड़ी अचीवमेंट है. फिल्म को इतनी शुभकामनाएं दी गईं की ट्विटर पर #24YearsOfEpicIndian ट्रेंड करने लगा. फिल्म जब रिलीज हुई थी उस समय एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
फिल्म में कमल हासन डुअल रोल में थे और उनके अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर, सुकन्या और कस्तूरी जैसी एक्ट्रेस थीं. फिल्म की कहानी की बात करं तो इसमें एक बूढ़ी उम्र के स्वतंत्रता सेनानी की कहानी बताई गई थी. उसे इस बात का एहसास होता है कि देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी जंग लड़ने की जरूरत है. फिल्म एक अच्छे कॉन्सेप्ट पर बनी थी और इसे देशभर के दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था.
इंडियन के सीक्वल में होंगे ये सितारे
फिल्म के सीक्वल की बात करें तो इसमें ज्यादा कुछ अपडेट तो सामने नहीं आए थे मगर सूत्रों के मुताबिक फिल्म की कास्ट में कमल हासन, राकुल प्रीत, काजल अग्रवाल और सिद्धार्थ जैसे एक्टर्स को शामिल करने की बात थी. फिल्म के भविष्य को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में तरह तरह की बातें चल रही हैं मगर फिल्म पर कोई बड़ा फैसला लॉकडाउन के खत्म होने के बाद लिया जा सकता है.
aajtak.in