ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो भी करती हैं लाइमलाइट में आ ही जाती हैं. राखी की दूसरी शादी ने इन दिनों बवाल मचा है. एक तरफ राखी कहती हैं उनका निकाह आदिल खान के साथ हुआ है. वहीं आदिल हैं कि राखी संग निकाह का सच बताने के लिए 10-12 दिनों का वक्त मांग रहे हैं. अब राखी की शादी को लेकर नया दावा सामने आया है.
मां बनने वाली हैं राखी?
सुनने में आया है कि राखी सावंत प्रेग्नेंट हैं. वे आदिल खान दुर्रानी संग अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. राखी सावंत से जुड़ी ये बात सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. लेकिन इससे पहले बात तूल पकड़े राखी का रिएक्शन सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में राखी सावंत ने प्रेग्नेंसी पर कुछ भी बोलने से मना किया है. राखी से जब पूछा गया कि क्या वे आदिल के बच्चे की मां बनने वाली हैं? इसके जवाब में राखी ने कहा- नो कमेंट्स. अब राखी सावंत का प्रेग्नेंसी की अटकलों पर कुछ भी नहीं बोलना फैंस को हैरान कर रहा है. अगर ऐसी कोई बात नहीं है तो क्यों राखी ने साफ इनकार नहीं किया?
विवादों में रही राखी की पर्सनल लाइफ
राखी सावंत की पर्सनल लाइफ हमेशा से विवादों में रही है. पहली शादी रितेश से हुई थी. उनकी सीक्रेट वेडिंग पर पहले तो महीनों तक लोगों को भरोसा नहीं हुआ. लोग इसे राखी का नया पब्लिसिटी स्टंट ही समझ रहे थे. फिर जब राखी रितेश के साथ बिग बॉस में आईं तो लोगों ने उनकी शादी पर यकीन किया. शो से बाहर होने के बाद दोनों के नए पंगे सामने आए. राखी और रितेश की शादी में काफी लड़ाई हुई. आखिर में उनका तलाक हुआ. रितेश से दर्द मिलने के बाद राखी की जिंदगी में आए आदिल खान दुर्रानी. दोनों की लव स्टोरी देख लगा उनका ये साथ हमेशा रहेगा. अभी भी दोनों साथ हैं लेकिन कई ट्विस्ट आ गए हैं.
राखी ने अचानक से आदिल संग सीक्रेट निकाह को रिवील किया. ड्रामा क्वीन का दावा है कि 7 महीने पहले उनका निकाह हुआ था. शादी की तस्वीरें, वीडियो और मैरिज सर्किफिकेट भी शेयर किया. फैंस राखी को शादी की मुकारकबाद दे रहे थे, फिर सामने आया कि राखी ने मजबूरी में शादी की बात लीक की है. उन्हें शक है आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं. राखी ने तो शादी का कबूलनामा दे दिया. पर आदिल कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
दूसरी तरफ, राखी इंस्टा पर आदिल संग तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. दोनों का ये टेड़ा रिश्ता आगे जाकर क्या अंजाम लेता है?, क्या आदिल इस शादी को मानते हैं?, क्या राखी मां बनने वाली हैं? उम्मीद है बहुत जल्द इनके जवाब मिलेंगे.
aajtak.in