Indian Idol 12: आदित्य नारायण को हुआ कोरोना, होस्ट की भूमिका में इस एक्टर ने किया रिप्लेस

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोरोना की वजह से आदित्य नारायण कुछ समय के लिए इंडियन आइडल 12 के अपकमिंग एपिसोड्स को होस्ट नहीं कर पाएंगे. ऐसे में शो को कुछ समय के लिए आदित्य कौन रिप्लेस करेगा?

Advertisement
आदित्य नारायण आदित्य नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगभग दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. आए दिन संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में तो हालत और भी खराब है. बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने इस बात की जानकारी साझा की कि उनके बेटे आदित्य नारायण को कोरोना हो गया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोरोना की वजह से आदित्य नारायण कुछ समय के लिए इंडियन आइडल 12 के अपकमिंग एपिसोड्स को होस्ट कौन करेगा. ऐसे में शो को कुछ समय के लिए आदित्य का विकल्प भी मिल गया है. 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में आदित्य नारायण को रित्विक धनजनी रिप्लेस करेंगे. रित्विक टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं और वे नच बलिए, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज और सुपर डांसर जैसे शोज में होस्ट की भूमिका में नजर आ चुके हैं. ऐसे में आदित्य नारायण को रिप्लेस करने में भी उन्हें कुछ ज्यादा कठनाई नहीं होगी. रित्विक ने इस बारे में कहा है कि- ''मैं आदित्य की जगह सिर्फ एक वीकेंड के लिए भरने जा रहा हूं. मैं 5 अप्रैल के शो की शूटिंग करूंगा. मैं पहले भी नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी के साथ काम कर चुका हूं. मेरा अप्रोच इस शो को लेकर हमेशा से फैन वाला रहा है. मेरे माता-पिता इसे नियमित रूप से देखते हैं. मैं सिर्फ वैसा ही होने की कोशिश करूंगा जैसा मैं हूं. मेरी पहले से कोई खास तैयारी नहीं है. मैं सिर्फ स्टेज पर हूंगा और अपने काम को एंजॉय करूंगा. शायद ये काम ऐसे ही किया जाता है.''

Advertisement

 

आदित्य नारायण ने सभी को किया सूचित

बता दें कि आदित्य नारायण के साथ उनकी वाइफ श्वेता अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं और दोनों ने खुद को होम क्वरनटीन कर लिया है. इस बात की जानकारी शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने कहा कि- सभी को हैलो. दुर्भाग्यवश मैं और मेरी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हम होम क्वारनटीन में हैं. कृपया सेफ रहें. सभी प्रोटोकॉल्स का ठीक तरह से पालन करते रहें. हम दोनों को अपनी दुआओं में याद रखें. ये वक्त भी गुजर जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement