सीरियल गुड़िया हमारी सब पर भारी के एक्टर करम राजपाल कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शो में करम गुड्डू पहलवान का रोल निभाते हैं. पहले करम में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन अब उन्हें हल्के बुखार की शिकायत हुई है. करम को कोरोना होने के बाद शो की शूटिंग रोक दी गई है. वहीं करम राजपाल होम क्वारनटीन में हैं.
शो गुड़िया हमारी सब पर भारी के एक्टर को हुआ कोरोना
शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, 2 सितंबर से गुड़िया हमारी सब पर भारी की शूटिंग बंद पड़ी है. 4 सितंबर को करम राजपाल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब उन्होंने हल्का बुखार होने की शिकायत की है. इसके लिए वे दवाई ले रहे हैं. गुड़िया हमारी सब पर भारी के सेट पर मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. राहत की बात ये है कि अभी तक कोई और कोरोना की चपेट में नहीं आया है.
इंडिया टुडे को मैसेज कर करम राजपाल ने कहा- मैं 4-5 दिनों तक बातचीत नहीं कर पाऊंगा. अभी मैं होम क्वानरटीन में हू. मैं अपना ध्यान रख रहा हूं. करम राजपाल की बात करें तो उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शो हमारी सास लीला से शुरू किया था. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल मेरे अंगने में से मिली. इस शो में उन्होंने शिवम का रोल प्ले किया था. करम से पहले भी कई टीवी एक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें पार्थ समथान, सचिन त्यागी, स्वाती चितनिस, समीर ओनकर शामिल हैं
aajtak.in