गुड़िया हमारी सब पर भारी फेम एक्टर को हुआ कोरोना, शो की शूटिंग पर लगी रोक

गुड़िया हमारी सब पर भारी के सेट पर मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. राहत की बात ये है कि अभी तक कोई और कोरोना की चपेट में नहीं आया है. करम राजपाल अभी होम क्वारनटीन में हैं.

Advertisement
करम राजपाल करम राजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

सीरियल गुड़िया हमारी सब पर भारी के एक्टर करम राजपाल कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शो में करम गुड्डू पहलवान का रोल निभाते हैं. पहले करम में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन अब उन्हें हल्के बुखार की शिकायत हुई है. करम को कोरोना होने के बाद शो की शूटिंग रोक दी गई है. वहीं करम राजपाल होम क्वारनटीन में हैं.

Advertisement

शो गुड़िया हमारी सब पर भारी के एक्टर को हुआ कोरोना
शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, 2 सितंबर से गुड़िया हमारी सब पर भारी की शूटिंग बंद पड़ी है. 4 सितंबर को करम राजपाल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब उन्होंने हल्का बुखार होने की शिकायत की है. इसके लिए वे दवाई ले रहे हैं. गुड़िया हमारी सब पर भारी के सेट पर मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. राहत की बात ये है कि अभी तक कोई और कोरोना की चपेट में नहीं आया है.

इंडिया टुडे को मैसेज कर करम राजपाल ने कहा- मैं 4-5 दिनों तक बातचीत नहीं कर पाऊंगा. अभी मैं होम क्वानरटीन में हू. मैं अपना ध्यान रख रहा हूं. करम राजपाल की बात करें तो उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शो हमारी सास लीला से शुरू किया था. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल मेरे अंगने में से मिली. इस शो में उन्होंने शिवम का रोल प्ले किया था. करम से पहले भी कई टीवी एक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें पार्थ समथान, सचिन त्यागी, स्वाती चितनिस, समीर ओनकर शामिल हैं 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement