Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम Ayesha Singh हुईं कोरोना संक्रमित, चेंज होगा शो का ट्रैक

आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ लीड रोल निभाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से आयशा की तबियत ठीक नहीं थी. इसलिये वो शो की शूटिंग पर भी नहीं आ रही थीं. वहीं जब शुक्रवार को उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया, तो रिजल्ट पॉजिटिव आया.

Advertisement
आयशा सिंह आयशा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • टीवी इंडस्ट्री में कोरोना का कहर
  • आयशा सिंह को हुआ कोरोना
  • सई के रोल में हुईं पॉपुलर

बॉलीवुड के बाद अब कोरोना टेलीविजन इंडस्ट्री तक आ पहुंचा है. बीते कुछ दिनों में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ‘गुम है किसी के प्यार में’ की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह भी कोरोना के कहर से नहीं बच पाईं. अफसोस काफी सावधानियां बरतने के बावजूद टीवी शो की प्यारी सई कोरोना के लपेटे में आ चुकी हैं. आइये जानते हैं कि आयशा की हेल्थ को लेकर शो के मेकर्स का क्या कहना है. 

Advertisement

टेलीविजन की सई हुई कोरोना पॉजिटिव
आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ लीड रोल निभाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से आयशा की तबियत ठीक नहीं थी. इसलिये वो शो की शूटिंग पर भी नहीं आ रही थीं. वहीं जब शुक्रवार को उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया, तो रिजल्ट पॉजिटिव आया. क्योंकि आयशा सिंह शो की लीड एक्ट्रेस हैं. इसलिये उनके न होने पर शो के ट्रैक में बदलाव देखने को मिलेंगे. 

कृति की बहन Nupur Sanon को डेट कर रहे Stebin Ben, सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

वहीं शो के निर्माता राजेश राम सिंह और प्रदीप कुमार का कहना है कि आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ का अहम हिस्सा हैं. उन्हें कुछ दिन पहले ही कोविड-19 के लक्ष्णों का पता चला. इसके तुरंत बाद उन्होंने मेडिकल ट्र्रीटमेंट के लिये खुद को सबसे अलग कर लिया. आयशा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद शो की पूरी क्रू का टेस्ट कराया गया है. 

Advertisement

पिता की मौत से दुखी म्यूजिक कंपोजर Vishal Dadlani, बोले- मां को गले तक नहीं लगा सकता

टीम के साथ संपर्क में हैं निर्माता
शो के निर्माताओं का कहना है कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए वक्त-वक्त पर सेट को फ्यूमिगेट और स्टरलाइज किया जाता है. इसके अलावा वो पूरी टीम के साथ संपर्क में भी हैं. शो के निर्माताओं के लिये क्रू और एक्टर्स की हेल्थ से जरूरी कुछ नहीं है. जिस तरह कोरोना तेजी से फैल रहा है. उसे देख कर लगता है कि जल्द ही शो की शूटिंग बंद हो सकती है. 

फिलहाल अब हम सब यही दुआ करेंगे कि सई जल्दी से जल्दी ठीक हो जायें और शो पर दमदार वापसी करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement