गौहर खान ने खुद किया पति जैद दरबार का मेकअप, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

पिछले साल 25 दिसम्बर को गौहर खान और जैद दरबार का निकाह हुआ था. जिसकी तस्वीरें आते ही वायरल हुईं. गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके निकाह से पहले का है. वीडियो में गौहर अपने पति का मेकअप करती दिख रही हैं.

Advertisement
गौहर खान संग जैद दरबार गौहर खान संग जैद दरबार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

पिछले साल 25 दिसम्बर को गौहर खान और जैद दरबार का निकाह हुआ था. जिसकी तस्वीरें आते ही वायरल हुईं. अपनी शादी के बाद से ही गौहर सोशल मीडिया और काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वे अक्सर अपने पति और परिवार के साथ तस्वीरें साझा करती दिखाई देती हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए वे अपने फैंस से भी काफी कनेक्टेड रहती हैं. गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके निकाह से पहले का है. वीडियो में गौहर अपने पति का मेकअप करती दिख रही हैं.

Advertisement

पति जैद दरबार का गौहर खान ने किया मेकअप 
गौहर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें उनका ये वीडियो निकाह से ठीक पहले का है. वीडियो में गौहर, जैद का मेकअप कर रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वीडियो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा, "मेरी सबसे प्यारी चीज जेदी यानी जैद दरबार"

आप वीडियो में देख सकते हैं गौहर दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और दूल्हे के चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाती दिख रही हैं. वीडियो में पहले गौहर अपने पति जैद को तैयार करती हैं. उसके बाद खुद का टचअप देती हैं. वीडियो को गौहर ने नेहा कक्कड़ के गाने के साथ एडिट करके अपलोड किया है. गौहर के फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, "दोनों की जोड़ी सदा बनी रहे" तो दूसरे यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन बनाए. 

Advertisement

बता दें दोनों ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं कपल की शादी से ही उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. शादी की हर रसम की तस्वीरें गौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया था. जिसमें गौहर और जैद, रेट्रो सांग "पिया तोसे नैना लागे रे" पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें दोनों ने अपनी शादी के बाद लखनऊ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement