विकास को सपोर्ट करने की खबर पर भड़कीं एकता, बोलीं- काबिलियत से जीतेगा

बिग बॉस का फिनाले वीक चल रहा है और इसी बीच खबरें आ रही थीं कि विकास गुप्ता को विनर बनाने के लिए एकता कपूर ने कलर्स टीवी पर दबाव बनाया है. इस खबर के आने के बाद ही एकता ने एक ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली है...

Advertisement
एकता कपूर और विकास गुप्ता एकता कपूर और विकास गुप्ता

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बिग बॉस का फिनाले वीक चल रहा है और इसी बीच खबरें आ रही थीं कि विकास गुप्ता को विनर बनाने के लिए एकता कपूर ने कलर्स टीवी पर दबाव बनाया है. इस खबर के आने के बाद ही एकता ने एक ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली है.

सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस के नाम से बने एक पेज में ट्वीट करके कहा है कि खबरों की मानें तो एकता कपूर ने कलर्स टीवी को यह धमकी दी है कि अगर विकास गुप्ता को घर का विजेता नहीं बनाया गया तो वो आगे चलकर कलर्स के साथ कोई काम नहीं करेंगी.

Advertisement

लव-पुनीश ने भी मान लिया, इस कंटेस्टेंट को मिलेगा बिग बॉस का ताज

इसके अलावा और भी इसी तरह की खबरों को खारिज करते हुए एकता कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरा नाम लेना बंद करें क्योंकि अगर विकास जीतेगा तो अपनी काबिलियत से.

बता दें कि फिनाले वीक के मिड एलिमिनेश राउंड में आकाश ददलानी घर से बेघर हो गए हैं और अब बिग बॉस के घर में सिर्फ चार कंटेस्टेंट बचे हैं. विकास गुप्ता का टीवी इंडस्ट्री का काफी सपोर्ट मिल रहा है और उनके फैंस भी उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. अब देखना ये है कि वो टॉप थ्री में जगह बना पाते हैं या नहीं.

हिना, शि‍ल्पा, विकास या लव: कौन होगा बिग बॉस से बाहर? दिखा ऐसा ट्रेंड!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement